जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचे महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया

 जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचे महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया

डौंडीलोहारा :- महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ  जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचे जहां पाटेश्वर धाम के पीठाधीश्वर  संत श्रीराम जानकी दास महात्यागी (राज योगी बाबा)  के साकेत धाम गमन करने के बाद संत श्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके उत्तराधिकारी संत श्री राम बालक दास महत्यागी को ढाढस बंधाने पहुंचे । पाटेश्वर धाम पहुंचते ही कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने पूज्य संत श्री राम जानकी दास  महत्यागी के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

                                                                 श्री राजयोगी बाबा जी 

संत श्री राम बालक दास महत्यागी से पूज्य संत श्री के स्वास्थ्य तथा अन्य विषय पर चर्चा करते रहे। कैबिनेट मंत्री अनिला भेंडिया ने चर्चा के दौरान कहा कि लाखों भक्तों के हृदय में सीताराम नाम की अलख जगाने तथा क्षेत्रवासियों को व्यसन मुक्ति के लिए सदैव शिक्षा देने वाले तथा उनके शिक्षा के प्रभाव से बहुत से लोग व्यसन मुक्त होकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं । ऐसे पूज्य संत श्री को मैं प्रणाम करती हूं और मेरे विधानसभा के पाटेश्वरधाम में ऐसे विशाल मंदिर निर्माण हो रहा है । जो पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का विषय है। संत श्री के साकेत धाम गमन करने के बाद पाटेश्वरधाम की पूरी जिम्मेदारी बाबा श्रीराम बालक दास जी महात्यागी के ऊपर आ गया है। जिसे आप बखूबी निभाये। हमारे लायक कोई सेवा हो तो हमें निः संकोच बताईये।

मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा ने कहा कि संत श्री राजयोगी बाबा जी छत्तीसगढ़ के महान संत थे। उन्होंने अपने जीवन काल में कभी किसी को परेशान नहीं किया बल्कि व्यसन मुक्ति व सात्विकता की ओर लोगों को अग्रसर होने युग संदेश देते रहे जिनका भी असर बालोद जिला ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य प्रदेशों में भी इनकी ख्याति फैली हुई है। यह गौरव का विषय है कि जीव दया का भाव रखने वाले व प्रत्येक व्यक्ति को धर्म की मार्ग में जोड़ने का विशेष मुहिम चला रहे थे जो किसी से छुपा नहीं है। ऐसे संत श्री को मैं सत सत नमन करता हूँ। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, जिला कांग्रेस महामंत्री हस्तीमल सांखला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल प्रजापति , ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी गुलाब भंसाली, धर्मेंद्र नायक, डेनियल टेकाम, कपूर नेताम , आशादेवी,  नीलिमा टेकाम सहित क्षेत्र वासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट //नरेंद्र विश्वकर्मा