,, बंगाल में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को हिंदू समाज नहीं सहेगा,,,    पखांजूर जिला कांकेर में बंगाली समाज के हिंदू संगम कार्यक्रम में गरजे रामबालक दास जी महात्यागी,,

 ,, बंगाल में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को हिंदू समाज नहीं सहेगा,,,     पखांजूर जिला कांकेर में बंगाली समाज के हिंदू संगम कार्यक्रम में गरजे रामबालक दास जी महात्यागी,,
 ,, बंगाल में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को हिंदू समाज नहीं सहेगा,,,     पखांजूर जिला कांकेर में बंगाली समाज के हिंदू संगम कार्यक्रम में गरजे रामबालक दास जी महात्यागी,,

 

 ,, बंगाल में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को हिंदू समाज नहीं सहेगा,,,

   पखांजूर जिला कांकेर में बंगाली समाज के हिंदू संगम कार्यक्रम में गरजे रामबालक दास जी महात्यागी,,

 

 

    पखांजुर :- 29 अगस्त, छत्तीसगढ़ में पखांजूर बंगाली समाज का प्रमुख गढ़ रहा है इस क्षेत्र के लगभग 50 गांव के हिंदुओं ने आज अपने दुकान व्यवसाय को बंद रखा और लगभग 20000 से ऊपर की संख्या में पखांजूर में एकत्रित हुए ।

  इस विराट सभा में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के बंगाली समाज के एवं समस्त हिंदू संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की क्रांति का भी संत रामबालक दास महत्यागी जी ने अपने चिर परिचित शैली में हिंदुओं को ललकारते हुए कहा कि यदि आज नहीं जागोगे तो आगे चलकर हिंदू समुदाय घटने लगेगी,,

   इसलिए एकत्रित आवाज उठाईये,, उन्होंने बांग्लादेश को भी चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे टुकड़ों में पलने वाले हमारे अहसानो के तले दबे रहने वाले लोग यदि हम पर ही अत्याचार करेंगे तो हिंदू समाज सहेगा नहीं और उनके संपूर्ण अस्तित्व को मिटा दिया जाएगा छत्तीसगढ़ में हो गए हैं।

 लव जिहाद,, हिंदू धर्मांतरण एवं आदिवासी समाज को हिंदू नही होने के लिए बरगलाने वाले लोगों को खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में समय बदल चुका है ।

  यदि कोई भी विधर्मी सर उठाएगया तो उसे कुचल दिया जाएगा संत श्री ने परिचय देते हुए लोगों को श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया ।

  इस अवसर पर चंद्रशेखर वर्मा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद भोज रामनाग भी उपस्थित रहे।

 रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद              मो नम्बर :-94255 72406