मुख्यमंत्री के घोषणा के कार्यों का समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक सभी स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्याें को अगस्त अंत तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री के घोषणा के कार्यों का समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक सभी स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्याें को अगस्त अंत तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के घोषणा के कार्यों का समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक सभी स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्याें को अगस्त अंत तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने के दिए निर्देश

 

मुख्यमंत्री के घोषणा के कार्यों का समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक

  सभी स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्याें को अगस्त अंत तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने के दिए निर्देश

बालोद,:-कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले में मुख्यमंत्री के घोषणा के कार्यों का समय-सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों को अगस्त माह के अंत तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य के गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए शतप्रतिशत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

   बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव एवं जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

   बैठक में उन्होंने बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में तालाब सौंदर्यीकरण, विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर में 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास के कार्य को बजट में शामिल कराने हेतु की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने जिला मुख्यालय बालोद स्थित बुढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कलंगपुर में सोलर हाई मास्क लाईट लगाने तथा ग्राम सोरर में राजीव गांधी सामाजिक समरसता भवन का निर्माण तथा परसतराई में मुक्तिधाम में शेड निर्माण के अलावा बालोद में डाइट काॅलेज की स्थापना के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।

  इस तरह विकासखण्ड गुण्डरदेही के ग्राम सिकोसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, नगर पंचायत अर्जुंदा में प्रतीक्षा बस स्टैण्ड निर्माण, ग्राम सुरसुली के नर्मदा धाम में सौंदर्यीकरण की घोषणा के कार्यों के क्रियान्वयन हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।

   इसी तरह दल्लीराजहरा में देवदास समाज को सामाजिक भवन के लिए जमीन का आबंटन, जैन एवं डड़सेना समाज के लिए सामाजिक भवन का निर्माण के अलावा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम जेवरतला में नवीन महाविद्यालय की स्थापना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौण्डीलोहारा में कृषि संकाय प्रारंभ करने के साथ-साथ दल्लीराजहरा में 100 बिस्तर एवं कुसुमकसा में 20 बिस्तर अस्पताल खोलने हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।

   इसके अलावा कलेक्टर शर्मा ने बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा मुख्यमंत्री के घोषणा के कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने हेतु की जा रही कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए इन सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406