कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र भूलनडबरी में पहुँचकर सुपोषण चैपाल का किया निरीक्षण कुपोषण दूर करने हेतु किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र भूलनडबरी में पहुँचकर सुपोषण चैपाल का किया निरीक्षण कुपोषण दूर करने हेतु किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र भूलनडबरी में पहुँचकर सुपोषण चैपाल का किया निरीक्षण कुपोषण दूर करने हेतु किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा

 

 कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र भूलनडबरी में पहुँचकर सुपोषण चैपाल का किया निरीक्षण कुपोषण दूर करने हेतु किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा

  बालोद, :-19 सितम्बर 2024 कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल आज गुरूर विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र भूलनडबरी में पहुँचकर 01 से 30 सितम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित सुपोषण चैपाल एवं वजन त्यौहार के विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।

   इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का वजन जाँच कराकर तथा पोषण ट्रेक एप्प में एण्ट्री के कार्य का अवलोकन के अलावा बच्चे, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को प्रदान की जाने वाली रेडी टू इट आदि पौष्टिक खाद्य पदार्थों का जाँचकर कुपोषण दूर करने हेतु किए जा रहे उपायों का जायजा लिया।

   चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से आंगनबाड़ी केन्द्र में कुल कुपोषित बच्चों की संख्या तथा उनकी स्थिति में सुधार हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में भी जानकारी ली।

  इसके अलावा उन्होंने कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के अलावा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को प्रदान की जाने वाली पौष्टिक खाद्य पदार्थों के संबंध में भी जानकारी ली।   

  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि इसके अंतर्गत 01 से 03 वर्ष के तक के बच्चों के अलावा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को नियमित रूप से गर्म भोजन प्रदान किया जा रहा है।

  इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को पौष्टिक भोजन एवं नाश्ते के अलावा दुध, केला इत्यादि भी प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर कलेक्टर  चन्द्रवाल ने नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्वादिष्ट भोजन खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराया।

  इसी तरह उन्होंने गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन की थाल भेंटकर उनकी गोद भराई रस्म को पूरा किया।

   चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित मितानिनों को गर्भवती माताओं का नियमित रूप से देखरेख करने के अलावा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयरन आदि की गोली प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

  इस दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना।

इस अवसर पर एसडीएम सुश्री प्राची ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन, तहसीलदार हनुमंत श्याम, परियोजना अधिकारी मण्डावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406