बालोद शहर जुर्री पारा के वार्ड नम्बर 15 आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार का हुआ शुभारंभ
बालोद शहर जुर्री पारा के वार्ड नम्बर 15 आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार का हुआ शुभारंभ
बालोद, :- 16 सितम्बर जिले में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत वजन त्यौहार का शुभारंभ सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो रहा है ।
ठीक उसी तरह स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग से पूजा जी द्वारा आज बालोद के वार्ड नम्बर 15 के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का वजन कराकर वजन त्यौहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता श्रीमती सन्तोष मुदलियार ने बताया कि वजन त्यौहार कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बच्चों के पालकों के उपस्थिति में आंगनबाड़ी केन्द्र जुर्री पारा वार्ड नम्बर 15 में वजन त्यौहार का सफलतापूर्वक आयोजन आज किया गया है।
वजन त्यौहार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड 15 की पार्षद धनेश्वरी ठाकुर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जहाँ सभी बच्चों का वजन और लम्बाई मापा गया जिसमे तक्ष उपाध्याय भी था।
एवं सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौष्टिक आहार परोषा गया एवं आंगनबाड़ी सहायिका कुमारी बाई तारम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को समय समय पर आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा पौष्टिक आहार एवं छोटे बच्चों को भी पौष्टिक आहार कैसे दिया जाता है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड 15 की पार्षद धनेश्वरी ठाकुर महिलाबालविकास विभाग की पूजा जी, आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता श्रीमती संतोष मुदलियार,एवं श्रीमती कुमारी तारम गण्यमान्य नागरिक एवं पालक गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406