अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय परिसर बालोद में अधिकारी–कर्मचारियों ने श्रमदान कर की साफ सफाई

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय परिसर बालोद में अधिकारी–कर्मचारियों ने श्रमदान कर की साफ सफाई
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय परिसर बालोद में अधिकारी–कर्मचारियों ने श्रमदान कर की साफ सफाई

 

 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय परिसर बालोद में अधिकारी–कर्मचारियों ने श्रमदान कर की साफ सफाई

 बालोद, :-28 सितंबर 2024 स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील कार्यालय बालोद में कार्यालयीन कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई की गई।

  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा ने बताया कि कार्यालयीन कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई की गई है।

  उन्होंने कहा कि हमें अपना घर, कार्यालय एवं परिसर सहित बालोद नगर को सिर्फ साफ ही नहीं करना है, बल्कि साफ रखना भी हैं।

  श्रमदान अभियान में तहसीलदार आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश गजेन्द्र, उपभोक्ता फोरम के सदस्य इन्दरचंद राकेचा, ललित ठाकुर, रत्ना ठाकुर, दीपेश साहू, पूर्णानंद आर्य सहित समस्त कार्यालयीन कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406