जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रविशंकर की टीम बालोद पुलिस के द्वारा 135 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ 03 आरोपी को पकड़ा। आरोपीगण मालीधोरी के जंगल में छोटा शराब भट्ठी लगाकर करते थे अवैध शराब की बिक्री।
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रविशंकर की टीम बालोद पुलिस के द्वारा 135 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ 03 आरोपी को पकड़ा।
आरोपीगण मालीधोरी के जंगल में छोटा शराब भट्ठी लगाकर करते थे अवैध शराब की बिक्री।
बालोद :- अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।
जिसके प्रभारी प्रशिक्षु डी.एस.पी दीपक कुमार भगत के टीम के द्वारा दिनांक 2517/2023 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मालीधोरी के जंगल में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना अपना
नाम :- 01. चेतन निषाद पिता परस निषाद उम्र 36 साल ग्राम कोरगुड़ा थाना व जिला बालोद,
02. लोमेश गौतम पिता त्रिलोक गौतम उम्र उम्र 26 साल ग्राम मालीधोरी,
03. संतोष निषाद पिता नरसिंग यादव उम्र 38 साल ग्राम मालीथोरी थाना व जिला वालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 135 नग देशी प्लेन शराब कुल जुमला 24.300 ब्लक ली. कीमती 10800 रू. विक्री रकम 6300 रू.को बरामद कर अप.क्र 570/22 धारा 34 (2), 59(1) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।
उक्त कार्यावाही में प्रशिक्षु डी.एस.पी दीपक कुमार भगत, उपनिरीक्षक नंदकिशोर सिन्हा, आरक्षक मनीष राजपुत, प्रहलाद कुर्रे, नागेश्वर साहू का सराहनीय भुमिका रहा है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406