Nikay Chunav 2025 : डिप्टी सीएम अरुण साव ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान
 
                                बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में नगर निगम के 10 और 49 नगर पालिका सहित 173 निकायों में सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है, वहीं सुबह से मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, बड़ी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे है, साथ ही कई जनप्रतिनिशि और कलेक्टर भी वोट करने पहुंच रहे है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मतदान करने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ बिलासपुर में सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे, इस दौरान लाइन में खड़े होकर उन्होंने अपनी सादगी का परिचय देते हुए सह परिवार मतदान किया। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी नगरी निकाय में भाजपा की जीत होगी।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            