क्षितिज-अपार संभावना’ अन्तर्गत प्रावीण्य सूची जारी, दावा आपत्ति 31 अक्टूबर तक

क्षितिज-अपार संभावना’ अन्तर्गत प्रावीण्य   सूची जारी, दावा आपत्ति 31 अक्टूबर तक
क्षितिज-अपार संभावना’ अन्तर्गत प्रावीण्य   सूची जारी, दावा आपत्ति 31 अक्टूबर तक


बालोद//‘क्षितिज-आपार संभावना’ अन्तर्गत माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों की सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त की जा चुकी है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नदीम काजी ने बताया कि प्राप्त सूची के आधार पर कक्षा दसवीं में कु. गौरी साहू (74.3 प्रतिशत) शा.उ.मा.वि. रानाखुज्जी और कक्षा बारहवीं में कु.खुशबू (80.8 प्रतिशत) शा.कन्या उ.मा.वि. बालोद सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रावीण्य सूची पर यदि किसी निःशक्त छात्र/छात्रा (निःशक्तता 40 प्रतिशत या अधिक ) को आपत्ति हो, तो वे अपनी दावा आपत्ति 31 अक्टूबर 2020 शाम पॉच बजे तक कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण विभाग बालोद में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।