दुर्ग लोकसभा नवागढ़ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन अन्तर्गत एवम होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ये दिग्गज रहे।

आर के देवांगन

दुर्ग लोकसभा  नवागढ़ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन अन्तर्गत एवम होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ये दिग्गज रहे।
दुर्ग लोकसभा  नवागढ़ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन अन्तर्गत एवम होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ये दिग्गज रहे।

दुर्ग लोकसभा नवागढ़ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन अन्तर्गत एवम होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ये दिग्गज रहे।

दुर्ग लोकसभा अन्तर्गत नवागढ़ विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन एवम होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय उम्मीदवार विजय बघेल जी,कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ,दीपेश साहू विधायक बेमेतरा,लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू,सह प्रभारी संजीव अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यकर्ता सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह मरका नवागढ़ में मुख अतिथि विजय बघेल ने कहा कि अरविंद कुर्रे के नेतृत्व में 450 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया पुर्व सांसद लोकसभा प्रभारी चंदुलाल साहु ने कहा कि होली खेल हम सभी ने खेले कोई बड़ा नहीं कोई छोटा नहीं मोदी की सरकार गांव गरीब दलित शोषित किसान की सरकार है 25 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर उठें है देश में रामराज्य आने वाला है इसी सांसद में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण हुआ पांच सौ साल से हमारे रामलीला तम्बू में रहते थे ऐसे अनेक उदाहरण है अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय ने कम समय में ही बहुत सी योजनाएं बनाई है जो एक एक कर साकार हो रही है जब देश प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है मनमोहन सिंह का कार्यकाल भ्रष्टाचार से भरा रहा और छत्तीसगढ़ भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य को घोटाले का गढ़ बना दिया छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि भाजपा के जबाज सिपाही भाजपा की 54 सीट जिताने का श्रेय किसी को जाता है तो विजय बघेल को जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य में क्या क्या जनता की जरूरत है पुरे प्रदेश में दौरा कर के घोषणा पत्र में शामिल किया ये लोकसभा चुनाव देश की दशा और दिशा बनाने का चुनाव हैं हमारा देश पांचवें नंबर पर है तीसरे नंबर पर लाने का चुनाव हैं मोदी जी ने सौचालय से प्रधानमंत्रीआवास नल-जल योजना बैंक खाते से लेकर अनेक योजनाएं बनाई हैं अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर बकाया राशि किसानों के खाते में अंतरल राशि डाली गई है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने घोषणा तो बहुत करी लेकिन अमल किसी पर नहीं करी पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को शर्मिन्दा होना पड़ा और राजनांदगांव जिले में जाकर लोकसभा चुनाव लडना पड़ा डुबते डोंगा में कोई नहीं बैठें सब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हों रहे विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर साल होने वाला होली मिलन समारोह दयालदास बघेल के नेतृत्व में दो बार के सांसद एक बार के विधायक राष्ट्रीय पदाधिकारी चन्दु लाल साहू ये चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं जो काम बरसों बरसों से नहीं हुआ वो काम इन दस साल से हुआ 65 साल राज किया जो -- 2014 में देश का मान सम्मान मिला मोदी की सोच काम करने की क्षमता जब हमारी सरकार नहीं थी इस नवागढ़ विधानसभा से आपके विधानसभा ने जो लीड दी है विष्णु देव साय की सरकार है हम सभी को संकल्प लें कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में डालना है सतरंगी रंगों के त्योहार आपके जीवन में खुशियां अनेकों सुख समृद्धि लेकर आए 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना दिवस है हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है।

ये भी पढ़ें cgnewsplus24