3,842 कोरोना के नए मरीज, 3,281 हुए स्वस्थ, 17 की मौत..

3,842 कोरोना के नए मरीज, 3,281 हुए स्वस्थ, 17 की मौत..

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज 3,842 मिले। कुल 17 मौतें हुईं । 2,614 स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए और होम आइसोलेशन पूर्ण करने वालों की संख्या 668 समेत कुल स्वस्थ मरीज 3,281 हैं। मरने वालों में रायपुर संभाग से सात, बिलासपुर संभाग से चार, सरगुजा और बस्तर संभाग से दो- दो और अन्य राज्यों के दो लोगों की मौत हुई है। रायपुर में सबसे अधिक 672 नए मामले सामने आए।

दूसरे नंबर पर दुर्ग से 436, जांजगीर- चांपा से 334, राजनादगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा 185 मामले सामने आए। सबसे कम मामले महासमुंद में तीन दर्ज हुए हैं। वहीं रायपुर में जिला प्रशासन ने राजधानी समेत नगर निगम बिरगांव में बढ़ते कोरोना के मरीजों के कारण एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी की है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले मंगलवार 22 सितंबर से करीब एक हफ्ते के लिए पूर्णतः तालाबंदी करने के लिए विचार किया है। इस दौरान किराना दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन लोग सरकारी राशन दुकान से अनाज ले सकेंगे।

पहले कारोबारियों के साथ करेंगे बैठक

कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर फिलहाल कारोबारियों के साथ बैठक करेंगे। सभी की सहमति के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि इसे किस दिन से किस दिन तक लागू किया जाए और कितना सख्त किया जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन एक बार फिर 22 सितंबर से एक हफ्ते के लिए नगर निगम रायपुर और बिरगांव के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सकता है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान पहले की तरह ही दूध, दही, फल, सब्जी , दवाई, पेट्रोल पंप आदि में निर्धारित समय के लिए छूट मिलेगी।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब तक

नए केस - 3,842

सक्रिय - 36,580

स्वस्थ आज - 3,281

कुल संक्रमित - 81,617

आज मौत - 17

कुल मौत- 645