सोमवार को प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में 69छात्राओं को सायकल प्राप्त हुआ।

सोमवार को प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में 69छात्राओं को सायकल प्राप्त हुआ।
सोमवार को प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में 69छात्राओं को सायकल प्राप्त हुआ।
सोमवार को प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में 69छात्राओं को सायकल प्राप्त हुआ।

सोमवार को प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में 69छात्राओं को सायकल प्राप्त हुआ। 

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार 

तहसील लवन से 05 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत डोंगरा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू के कुशल नेतृत्व के चलते 69 छात्राओ को सरस्वती सायकल योजना का लाभ प्राप्त हुआ।गौरतलब हो कि सोमवार 10 अक्टूबर का दिन छात्राओं के लिए खुशियों से भरा दिन रहा, क्योंकि इस दिन छात्राओं को सरकार की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती सायकिल योजना के तहत विद्यालय परिवार के द्वारा सायकिल प्रदान किये गए।जिसका मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच डोंगरा मनोज कुमार टण्डन, अध्यक्षता संकुल समन्वयक भूपेंद्र पटेल ,विशिष्ट अतिथि में वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में साइकल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विद्यालय एवं बच्चों के लिए एक आदर्श शिक्षक की भूमिका निभाने वाले प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू का विद्यालय के प्रति निष्ठा, समर्पण,एवं सहयोग की भावना से जंहा बच्चों में उत्साह रहता है वहीं स्टाफ भी तनावमुक्त होकर बच्चों को पढ़ाते हैं। 

यह भी बताना जरूरी है कि योगेश कुमार साहू की कुशल नेतृत्व एवं संवेदनशील कर्तव्यों के चलते पालक एवं जनप्रतिनिधियों में प्रसन्नता देखने को मिलता है।इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू ने बताया कि सरकार ने बच्चों की उचित शिक्षा, उचित देखभाल एवं अनुशाषित संस्कारों की शिक्षा हेतु नियुक्ति किये हैं जिसे ईमानदारी से पालन करना हम सभी शिक्षकों का दायित्व है ।आगे यह बात भी कहा कि बच्चों को साइकिल मिलने पर उनके चेहरों पर ज्यादा खुशी देखने को मिला।बहुत सारे बच्चे पैदल यात्रा कर विद्यालय पहुँचते थे अब सायकिल मिलने के बाद उनकी समस्या दूर हुई है। 

सरकारी की योजना का शिक्षकों एवं बच्चों ने खूब प्रशंसा किये ।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से प्राचार्य के अलावा संकुल समन्वयक भूपेंद्र पटेल, शिक्षक हरबंस रत्नाकर, डीपी साहू, जय सागर टण्डन, अंजू घृतलहरे, सफाई कर्मी दूज राम वर्मा सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहा। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus