इरशाद हत्या कांड व अन्य मामलों को लेकर सर्व समाज कलेक्टेड पहुंचा ज्ञापन सौंपने राज्यपाल के नाम

इरशाद हत्या कांड व अन्य मामलों को लेकर सर्व समाज कलेक्टेड पहुंचा ज्ञापन सौंपने राज्यपाल के नाम
इरशाद हत्या कांड व अन्य मामलों को लेकर सर्व समाज कलेक्टेड पहुंचा ज्ञापन सौंपने राज्यपाल के नाम

 

सर्व समाज की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तीन राज्यपाल अलग-अलग मामलो को लेकर ज्ञापन सौपा है। बंगाराम सोरी व अन्य समाज प्रमुखों के नेतृत्व में अलग अलग मामलो को लेकर सर्व समाज राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने कलेक्ट्रेट पहुंच
बस्तर के युवा की राजधानी में हुए हत्या से सुरक्षा की पोल खुली प्रशासन की–
सर्व समाज ने ग्यापन सौपते कहा कि राजधनी रायपुर में बस्तर के एक युवा की हत्या कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है। बंगा राम ने कहा कि बस्तर के लोगो में राजधानी के सफर को लेकर अब भय नजर आ रहा है, शासन को विशेष अभियान चलाना पड़ेगा कि यहाँ के लोग खुद को भय मुक्त महसूस कर सकें । वहीं हत्या की उच्चस्तरीय जांच व मृतक इरशाद(चाउस) के परिजनों को आर्थिक सहायता सहित बच्चो के शिक्षा के प्रबंधन के लिए आग्रह किया गया है।
अलावा ग्राम बंजोडा की युवती के आत्महत्या के मामले की न्यायिक जांच करवाने व उसकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का खुलासा किये जाने को लेकर व छोटे ओडागाव में अनाचार व युवती के आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच कराते दोषियों को कठोर दंड व परिजनों को मुआवजे की मांग के अलावा एक शासकीय कर्मचारी की शिकायत को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे जिला मुख्यालय के जल संसाधन विभाग में एसडीओ के तौर पर पदस्थ चितरंजन खोब्रागडे जो दो दशक से भी ज्यादा समय से एक ही स्थान पर पदस्थ है, उन्हें तत्काल हटवाने व उनके कार्यो की जांच करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा वही विभागीय महिला कर्मचारी से अभद्रता पर मामला दर्ज के बावजूद अब तक कार्यवाही न होने को लेकर पीड़ित महिला के साथ सर्व समाज खड़ा नजर आया। सर्व समाज जिला कोंडागाँव के द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर द्वारा कलेक्टर कोंडागाँव को ज्ञापन सौंपा गया इस कार्यक्रम में सर्व समाज पदाधिकारी शामिल हुए सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोरी, सर्व अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष धंसराज टंडन, सर्व पिछड़ा वर्ग जिला संरक्षक नीलकंठ शार्दूल, सीआर कोराम सर्व आदिवासी समाज संरक्षक, इरशाद खान मुस्लिम समाज लखमु राम टंडन सतनामी समाज, जीवन लाल नाग आदिवासी समाज ,भारत जैन कलार समाज, यतींद्र सलाम युवा प्रभाग, सुरेंद्र मिश्रा ब्राह्मण समाज, गुरूचरण मारकन्डेय सतनामी समाज, तरूण नाग उत्कल समाज, बसंत साहू साहू समाज, पीडी विश्कर्मा विश्वकर्मा समाज, भरत लाल वर्मा कुर्मी समाज, गणेश मरावी आदिवासी समाज, शंकरलाल नेताम सामाजिक कार्यकर्ता, फतेह सिंह जुर्री संगठन मंत्री सर्व आदिवासी समाज, बाल सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य, जितेन्द्र सुराना, रंजीत गोटा आदिवासी युवा प्रभाग, शिवा नेताम जिला उपाध्यक्ष आदिवासी समाज, बुधराम नेताम सामाजिक कार्यकर्ता, राजेंद्र बघेल शिल्प कलाकार, शिशिर प्रकाश पटेल पटेल समाज, श्रीमती स्नेह लता राजू, बाल सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य, व अन्य कार्यक्रम में शामिल रहे