डोंडिलोहरा स्वच्छाग्रहीयों के द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है
बालोद जिला के डौंडीलोहारा विकासखंड में जिला अधिकारियों के दिशा निर्देश में स्वच्छाग्रहीयों के द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है । एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, सीईओ दीपक ठाकुर, जिला समन्वयक प्रवीण कुमार ठाकुर, जिला सलाहकार जयेश राठौर, पिनेश कुमार अटल के मार्गदर्शन में बेहतरीन कार्य करने महिलाएं उत्साहित है। जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बनाकर सभी स्वच्छाग्रही महिला समूह आगे आई हैं । ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता की अलख जगाना, खेल खेल में लोगों को स्वच्छता अभियान में जोड़ना, सेनेटरी पैड की उपयोगिता पर चर्चा करना , क्लस्टर बनाकर कार्य करना, स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना, चुनौतियों को स्वीकार करना ,महिला समूह को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करना, कार्य योजना बनाकर कार्य करना, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के लिए स्वच्छाग्रही समूह को 10 दलों में विभाजित किया गया है। गंगा ,यमुना, कृष्णा, कावेरी, इंद्रावती, झेलम, नर्मदा, महानदी, सरयू तथा गोदावरी दल बनाया गया है। जीवन दायनी नदियों को मां का दर्जा प्राप्त है। इसी कारण महिला समूह भी माताएं हैं जिनके सम्मान के लिए नदियों के नाम से दल बनाया गया है। जिसमें बारह-बारह ग्राम पंचायतो का दस दल बना है प्रत्येक दल के लिए एक-एक क्लस्टर अध्यक्ष व सचिव बनाया गया है । स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार प्रसार की गतिविधियों को तेज करने नया कार्ययोजना तैयार की जा रही है। वह योजना बेहद ही रोचक व कारगार साबित होगा। स्वच्छ भारत मिशन के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा ने चर्चा के दौरान बताया कि गाँव गाँव में स्वच्छाग्रही समूह सुबह सुबह सिटि और टॉर्च लेकर खुले में कोई शौच करने न जाये जिसके लिये निगरानी करते हैं। इनकी सक्रियता के चलते लोगों में जागरूकता आयी है। स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले बुधराम कुंजाम, उपसरपंच हरेश्वर सिन्हा, ग्राम प्रमुख लालजी मंडावी, फगनू राम सिन्हा भी महिलाओं का सहयोग करते हुए खुले में शौच को रोकने शामिल रहते हैं।