*नेशनल हाईवे 130 देवभोग मार्ग में कार और मोटर सायकल में टक्कर ग्राम पंचायत सचिव एंव उसके दो पुत्री व एक पुत्र गंभीर रूप से घायल*

*नेशनल हाईवे 130 देवभोग मार्ग में कार और मोटर सायकल में टक्कर  ग्राम पंचायत सचिव एंव उसके दो पुत्री व एक पुत्र गंभीर रूप से घायल*
*नेशनल हाईवे 130 देवभोग मार्ग में कार और मोटर सायकल में टक्कर  ग्राम पंचायत सचिव एंव उसके दो पुत्री व एक पुत्र गंभीर रूप से घायल*

*नेशनल हाईवे 130 देवभोग मार्ग में कार और मोटर सायकल में टक्कर ग्राम पंचायत सचिव एंव उसके दो पुत्री व एक पुत्र गंभीर रूप से घायल*

रौद्र विजय यादव की रिपोर्ट

मैनपुर// देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग में मैनपुर से लगभग 16 किलोमीटर दुर राजापडाव कोदोमाली मोड के पास एक कार चालक ने मोटर सायकल सवार को सामने से जबर्दस्त टक्कर मार दिया जिससे मोटर सायकल में सवार ग्राम पंचायत इदागांव के सचिव एंव उसके दो पुत्री एंव एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे मैनपुर अस्पताल लाया गया मैनपुर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद धमतरी के एक निजी अस्पताल में घायल सचिव एंव उनके बच्चों का ईलाज चल रहा है, मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर 01 बजे के आसपास मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत इदांगांव के सचिव मनोज कुमार साहू उम्र 45 वर्ष अपने मोटर सायकल में उसकी पुत्री सुमन साहू 16 वर्ष, जिज्ञासा साहू 10 साल एंव सुपुत्र शुभम साहू 14 साल के साथ मैनपुर आ रहा था, मैनपुर में सरकारी कार्य के सिलसिले से जनपद पंचायत आ रहे, पंचायत सचिव ने अपने बच्चों का अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए भी बच्चों को साथ में ला रहा था इसी दरम्यान मैनपुर से ध्रुर्वागुडी देवभोग के तरफ जा रहे, कार क्रमांक सी.जी 04 एच के 7417 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकल सवार पंचायत सचिव को सामने से टक्कर मार दिया, जिससे ग्राम पंचायत सचिव मनोज साहू एंव उनकी पुत्री सुमन साहू जिज्ञासा साहू, एंव पुत्र शुभम साहू के हाथ पैर कमर , सिर, में गभीर चोट आई जिन्हे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद घायल पंचायत सचिव एंव उनके बच्चों को ईलाज के लिए धमतरी के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे है, वही पुलिस द्वारा कार को थाना में लाकर खडा किया गया है, इस सबंध में थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि मामला गुरूवार दोपहर 01 बजे का है मामले में कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-रौद्र विजय यादव

मो-7999476121