टेंट माइक लाइट DJ व्यवसाय मालिक पहुँचे संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के द्वार

टेंट माइक लाइट DJ व्यवसाय मालिक पहुँचे संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के द्वार
टेंट माइक लाइट DJ व्यवसाय मालिक पहुँचे संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के द्वार


गुंडरदेही //
विधायक गृह ग्राम अर्जुन्दा में टेंट माइक लाइट मालिक संघ के पदाधिकारीयों सहित सदस्यों की मौजूदगी में अपनी स्थिति परिस्थिति बया करने संसदीय सचिव एवं विधायक कुँवर सिंह निषाद को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये पुनः कार्य शुरू कराने के आदेश के लिये आवेदन दिया गया।
कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते हमारा व्यवसाय23/03/2020 से बंद  गया है जिसमें सभी व्यवसायी द्वारा शासन के सभी नियमोँ का पालन किया गया है और आज भी सभी नियमोँ का पालन करने सभी तैयार हैं। व्यवसायियों का कहना है
अब हमारे सामने बेरोजगारी का आलम सामने आ रहा है जिससे व्यवसाय के लिये लिया गया ऋण एवं दुकान,गोदाम का किराया भी अदा करने में असमर्थ हैं और  पारिवारिक समस्याये भी सामने आ रही हैं।
कृपया शासन से अनुरोध है हमारा प्रतिष्ठान पुनः शुरू करने का आदेश करने की मांग किया गया। व्यवसायी द्वारा शासन के सभी  नियमोँ का पालन करते हुये कार्य को संचालित करने प्रतिबद्धता जताई गई।
व्यवसायी द्वारा उचित दूरी मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए शासन का सहयोग करने अपील किया गया।
इस अवसर पर दिलेश्वर साहू ,लोकनाथ साहू,गिरधर साहू ,यशवंत साहू,मनीष साहू,पुरुषोत्तम दुबे,साकेत चौधरी,हरीश भूतड़ा,दौलत सोनकर,कलीम खान,मुकेश यादव,लीलाराम ठाकुर, अशोक साहू,मोहन मानिकपुरी,वीरेंद्र साहू,सौम्य निषाद, राजकुमार गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे।
संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद द्वारा कलेक्टर जनमेजय महोबे से फोन द्वारा तत्तपरता के साथ समस्या का निराकरण करने की बात कही गयी।
उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी उमेश(गोलू) देवांगन द्वारा दी गयी।