वनांचल की छात्रा का हुआ चयन करेगी पीएचडी की पढ़ाई

*वनांचल क्षेत्र कि छात्रा वैभवी राजपूत का हुआ पीएचडी मे चयन*
क्षेत्रवासियों ने दी छात्रा व छात्रा के पिता को बधाई कहां क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है
मोहला- वनांचल क्षेत्र के ग्राम मोहला निवासी कन्हैया राजपूत महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के सुपुत्री वैभवी राजपूत का चयन पीएचडी के लिए देहरादून इस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यूनिवसिर्टी उत्तराखंड के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हुआ है, शुरू से ही मेघावी रही छात्रा वैभवी ने अपनी शिक्षा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला से पूर्ण करते हुए इस सफलता को हासिल की है, उनका चयन मोहला सहित जिले के लिए गर्व की बात है, इस उपलब्धि पर इन्द्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर एवम संसदीय सचिव छ ग शासन, लगनु राम चंद्रवंशी, गमिता लोनहारे, अगनुराम कुमेटी, संजय जैन समाजसेवी मोहला, निखिल देशमुख, अजय राजपूत, ऐश्वर्य साहू, मिना मांझी, सुरजीत राजपूत, दादू शेंडे, सरस्वती ठाकुर सरपंच/अब्दुल खालिक खान उपसरपंच मोहला ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
मोहला मानपुर से रिपोर्ट ऐश्वर्य साहू