Laxman कैवर्त/लक्ष्मण कैवर्त: छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम, जिससे नक्सलियों की कांपती है रूह, अब तक करीब 50 नक्सली कर चुके ढेर, 6 बार मिल चुका राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

आर के देवांगन

Laxman कैवर्त/लक्ष्मण कैवर्त: छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम, जिससे नक्सलियों की कांपती है रूह, अब तक करीब 50 नक्सली कर चुके ढेर, 6 बार मिल चुका राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
Laxman कैवर्त/लक्ष्मण कैवर्त: छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम, जिससे नक्सलियों की कांपती है रूह, अब तक करीब 50 नक्सली कर चुके ढेर, 6 बार मिल चुका राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

Laxman कैवर्त/लक्ष्मण कैवर्त: छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम, जिससे नक्सलियों की कांपती है रूह, अब तक करीब 50 नक्सली कर चुके ढेर, 6 बार मिल चुका राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

CG Encounter Specialist Laxman kaivart: छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम, जिससे नक्सलियों की कांपती है रूह, अब तक करीब 50 नक्सली कर चुके ढेर, 6 बार मिल चुका राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित

कांकेर //लक्ष्मण कैवर्त, छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम जो नक्सलियों में दहशत पैदा करता है। जिस मुठभेड़ में लक्ष्मण है, उसमें नक्सलियों को भागना पड़ेगा या जान खोना पड़ेगा।

एक बार फिर ये बात साबित हुई, क्योंकि कांकेर के मुठभेड़ में लक्ष्मण कैवर्त शामिल थे और DRG टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

नतीजा छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सफलता पुलिस को मिली।

*कांकेर जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़..1दर्जन से अधिक नक्सली मारे गए*

*कांकेर जिले में जवानों की नक्सलियों से हुई मुठभेड़*

*कांकेर के छोटे बेठिया थाना के कलपर के जंगल की घटना *

5 एके 47 एवम LMG हथियार के बरामदगी की जानकारी*

*मुठभेड़ में बीएसएफ़ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हुए*

*इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी वहीं कांस्टेबल को सामान्य चोट*

वर्तमान में जिले के पखांजूर थाना निरीक्षक लक्ष्मण कैवर्त का नाम सुनते ही लाल आतंक को पसीना आने लगता है. क्योंकि लक्ष्मण कैवर्त नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में लगातार नक्सलियों को धूल चटाते आए हैं.लक्ष्मण नक्सिलयों के लिए काल हैं. शिकारी शेर की मांद में घुसकर शिकार करता है उसी प्रकार नक्सलियों की मांद में घुसकर लाल आतंक को पटखनी देने में छत्तीसगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण कैवर्त माहिर हैं.

वह नक्सलियों को उनकी भाषा में ही जवाब देते हैं. यही कारण है लक्ष्मण कैवर्त का नाम सुनकर नक्सली कांपने लगते हैं.टीआई लक्ष्मण कैवर्त पंखाजुर थाना प्रभारी के पहले थाना आवापल्ली, थाना भैरमगढ़, थाना गातापार, थाना मानपुर में बतौर थाना प्रभारी अपनी सेवा दे चुके हैं.

लक्ष्मण कैवर्त पूरे छत्तीसगढ़ पुलिस टीम में अपनी अलग पहचान बनाते हुए नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस का परिचय हमेशा से ही देते रहे हैं.

यही कारण है कि लोग लक्ष्मण को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जानते हैं. "मेरा जीवन देश को समर्पित है. जो वचन लेकर हमने पुलिस की वर्दी पहनी है, आखिरी सांस तक उसका पालन करूंगा". -

लक्ष्मण कैवर्त,

पंखाजुर थाना प्रभारी

पंखाजुर थाने मे पदस्थ टी. आई. लक्ष्मण  कैवर्त अपने अदम्य साहस के लिए अब तक 6 बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित हो चुके है साथ ही अब तक 100 से अधिक एनकाउंटर को लीड कर चुके है जिसमे 26 एनकाउंटर मे 42 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर चुके है..

कल हुई मुठभेड़ जिसमे अपने टीम के साथ कॉपरेट करते हुए एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट टी.आई. लक्ष्मण कैवर्त 29 नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया... पुरे छत्तीसगढ़ मे इस रियल हीरो का चर्चा हो रहा है कांकेर जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़..1दर्जन से अधिक नक्सली मारे गए*

क्षेत्र में ग्रामीणों द्धारा सुकून महसूस किया जा रहा एवम कैवर्त जैसे लाल को रियल हीरो का दर्जा देते हुए बताया कि उन्होंने अब तक ऐसा रियल हीरो फिल्मों में देखा जा सकता है लेकिन आज साक्षात हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है।

ये भी देखें cgnewsplus24