छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन निकालेगा राजधानी में मौन रैली

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन निकालेगा राजधानी में मौन रैली


बालोद//छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा आगामी 28 अक्टूबर को रायपुर में सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति और एक ही पद पर विगत10 से 20 वर्षो से अधिक वर्षों से पदस्थ हैं और जिन की पदोन्नति नहीं हुई है उनको क्रमोन्नत वेतनमान के मुख्य मांग के साथ मौन रैली बूढ़ा तालाब से मुख्यमंत्री आवास तक निकाली जाएगी। उक्त रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किया जाएगा। शासन के गाइडलाइन अनुसार करोना से बचाव के तरीके अपनाते हुए यह रैली निकाली जाएगी। इस संबंध में ज्ञात हो कि फेडरेशन के द्वारा समय-समय पर मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायको एवं उच्च अधिकारियो सभी को कई बार ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के संबंध में बताया गया है लेकिन आज तक कोई भी निर्णय सरकार के द्वारा नहीं लिया गया। पुनरीक्षित वेतनमान के पहले जो समयमान मिलता था वह 5000 बेसिक पर बनाया गया था लेकिन जब पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान किया गया तो बेसिक 4000 करके बनाया गया जो कि भारी विसंगति है इसके पहले कभी किसी के साथ ऐसा नहीं हुआ है कि जब उच्चतर वेतनमान दिया जाता है तब उनका बेसिक कम किया जाता है। सहायक शिक्षकों की समस्या का मूल कारण यही है साथ ही जो शिक्षक 10 से 20 साल से कार्यरत है उनका अभी तक क्रमोन्नत वेतनमान का ना मिलना भी सबसे बड़ा कारण है ऐसे में सरकार को अपनी मांगों की तरफ ध्यान आकर्षण करवाने के लिए सहायक शिक्षक 28 अक्टूबर को राजधानी के बूढ़ा तालाब में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस धरना प्रदर्शन के लिए जिला जिला अध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख, उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, श्रीमती वेदिका साहू, सचिव अश्वनी सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष खिलानंद साहू, संजय सेन, नारायण साहू, प्रह्लाद कोसमार्य, अखिलेश यदु,छबि लाल साहू कमल किशोर दिल्लीवार, गिरवर निर्मलकर, शैलेंद्र ठाकुर ,शशि अग्रवार, दयाराम चुरेन्द्र, भोजराम सिन्हा,मदन साहू, छत्रपाल देशमुख, महेंद्र साहू, हेमेन्द्र चन्द्रहास,कृतेश ताराम,दुलार कौशिक, कुलेश्वर ठाकुर, मदन साहू आदि लोग ने सभी को उक्त धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है

 खबरी टी डी मानिकपुरी