कोंडागांव व ग्राम बफना में सम्पन्न हुआ रावण दहन

कोंडागांव व ग्राम बफना में सम्पन्न हुआ रावण दहन


वर्षों से होने वाले रावण दहन का कार्यक्रम इस वर्ष ह्रदय स्थल बाजार पारा शीतला माता मंदिर के सामने ग्राउंड में सम्पन्न हुआ परन्तु कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष लगभग सिर्फ 10 फुट का ही रावण का पुतला बनाया गया था वह पुतले को भी मास्क पहनाया गया था तथा दशहरा मैदान में दुकाने व आसपास के ग्रामीण जनों की उपस्थिति  हर वर्ष की भांति  इस वर्ष बहुत कम  रही व कोरोनाकाल के नियमों का पालन करने सम्बन्धी निर्देश लगे हुए थे वहीं कई जगहों पर टेबल रखकर सेनेटाइजर की व्यवस्था देखने को मिली खास बात यह रही कि आमजनों ने भी शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए नियमों का पालन किए  वर्षों से आयोजित होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया रावण दहन के कार्यक्रम में आयोजक  समिति  एवम आसपास के ग्राम जन  उपस्थित रहे साथ साथ आस पास से आये सभी ग्रामीणजनों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाय l

रिपोर्टर  जितेंद्र जैन