स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिल्हाटी में पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों की दी गई जानकारी

स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिल्हाटी में पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों की दी गई जानकारी


*पुलिस अधीक्षक  ‌के निर्देशन में यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों की दीया जा रहा है जिला के स्कूलों में जानकारी।*

 *आज  शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिल्हाटी‌ एवं आत्मानंद स्कूल अंबागढ़ चौकी में छात्र-छात्राओं पुलिस मुख्यालय के नया बैनर पोस्टर के साथ यातायात नियमों की जानकारी दिया गया।*

*स्कूल के बालिकाओं को भी 16 साल पूर्ण होने के उपरांत बिना गियर वाली गाड़ी की लाइसेंस बनाने की जानकारी दिया गया।*
  
मोहला

 पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह, जिला मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी के  निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल, श्री डी सी पटेल, व डीएसपी हेडक्वार्टर मोहला श्री राजेश्वर दीवान, के मार्गदर्शन मे यातायात प्रभारी  शेषनारायण देवांगन के टीम द्वारा जिला मोहला मानपुर अं.चौकी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिल्हाटी एवं आत्मानंद स्कूल अंबागढ़ चौकी दोनों स्कूलों में प्रिंसिपल एवं शिक्षक गण के उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी पुलिस मुख्यालय रायपुर के लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा रोड सेफ्टी के द्वारा प्रदाय किया गया नये- नये पोस्टर बैनर एवं यातायात संदर्शिका, पाकेट फोल्डर ,बैनर -पोस्टर के साथ यातायात नियमों को ध्यान में रखकर वाहन चलाने के नियमों की समझाईश दिया गया साथ ही दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें ,दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी न करें, कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें, नशे के हालात में वाहन ना चलाएं और चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें  तथा अपने कम उम्र के  नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना दें, और 16 साल के आयु पूर्ण होने के बाद बिना गियर का लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाने दिया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस वाहन ना चलाएं, नशे के हालात में वाहन ना चलाएं,    लर्निंग एवं परमानेंट लाइसेंस बनाने की जानकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिया गया और आज से ही यातायात नियम का पालन करते हुए अपने पालकों को भी घर जाकर यातायात नियमों की जानकारी के बारे में बताएं और दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहना है तो यातायात नियम का पालन करना अनिवार्य है , सभी को समझाईश दिया गया ।