इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे छत्तीसगढ़ दुर्ग का होनहार बेटा राजेंद्र देशमुख किया CG का नाम रोशन

cgnewsplus24

इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे छत्तीसगढ़ दुर्ग का होनहार बेटा राजेंद्र देशमुख किया CG का नाम रोशन
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे छत्तीसगढ़ दुर्ग का होनहार बेटा राजेंद्र देशमुख किया CG का नाम रोशन

इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे छत्तीसगढ़ दुर्ग का होनहार बेटा राजेंद्र देशमुख किया CG का नाम रोशन

दुर्ग// शहर के स्मीपस्थ ग्राम कोलिहापुरी निवासी क्रिकेट खिलाड़ी राजेंद्र देशमुख अब भारत की टीम से अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ के पहले अंतर राष्ट्रीय क्रिकेटर (दिव्यांग) राजेंद देशमुख कल 21 दिसम्बर को अपनी अंतर्राष्ट्रीय मैच में भाग लेने दुर्ग से निकले 22 साल का राजेंद्र देशमुख पिछले 7 सालो से राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। विभिन्न मैचों में उनके ऑल राउंडर परफार्मेंस को देखकर डीसीसीबीआई ने उनका चयन किया है। यहां तक पहुंचने में उनके चाचा का सर्वाधिक सहयोग रहा।

इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय कोच व प्रशिक्षक को पूरी तरह देते हैं।

मूलतः बालोद जिले के छोटे से गांव बूढ़ानपुर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने निकले राजेंद्र पिता देशमुख पंकजध्वज की सफलता की कहानी छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणादाई है।

अविभाजित मध्यप्रदेश में भिलाई से निकले राजेश चौहान छत्तीसगढ़ से अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक शायद कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा है। इस लिहाज से राजेंद्र देशमुख की उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरवमई है।

cgnewsplus24 से वार्तालाप कर क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख ने बताया कि नासिक की मैच मे अच्छा प्रदर्शन के बेस पर भारत और नेपाल के बीच होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय T20 क्रीकेट मैच मे चयन हुआ है।

यंग क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख ने अपनी इस उपलब्धि के लिए डीसीसीबीआई के अध्यक्ष हारून रसीद और CDAC के अध्यक्ष सलीम जी को धन्यवाद दिया है।

ये भी देखें cgnewsplus24