कलेक्टर ने स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे मछलीपालन तथा सामूहिक बाड़ी के कार्यों का लिया जायजा

कलेक्टर ने स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे मछलीपालन तथा सामूहिक बाड़ी के कार्यों का लिया जायजा


बालोद//कलेक्टर जनमेजय महोबे आज बालोद और गुण्डरदेही विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के गौठानों के निरीक्षण के अवसर पर वहॉ स्वसहायता समूह द्वारा चारागाह परिसर में स्थित तालाब में मछलीपालन तथा सामूहिक बाड़ी के कार्यों का भी जायजा लिया और स्वसहायता समूहों के कार्यों की प्रशंसा की। कलेक्टर ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम बेलमांड के गौठान के चारागाह परिसर स्थित तालाब में स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे मछलीपालन कार्य का अवलोकन किया। समूह की सदस्यों ने बताया कि तालाब में अस्सी हजार मछली बीज डाले हैं तथा उन्हें नियमित चारा दिया जाता है।  
कलेक्टर ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पैरी और ग्राम ईरागुड़ा के चारागाह परिसर में स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे बाड़ी विकास के कार्यों का अवलोकन किया। ग्राम पैरी में समूह की सदस्यों ने बताया कि पिछले सीजन में विभिन्न प्रकार की सब्जियॉ और टमाटर, मिर्च लगाए थे, जिससे उन्हें पन्द्रह हजार रूपए की आमदनी हुई थी। वर्तमान में भी सब्जियॉ लगाया जा रहा है। ग्राम ईरागुड़ा के चारागाह परिसर में स्वसहायता समूह द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार की सब्जियॉ व अस्सी डिसमिल में लगाए गए हल्दी के पौधों का कलेक्टर ने अवलोकन किया और स्वसहायता समूह की प्रशंसा की। उन्होंने इसी तरह लगन और मेहनत से कार्य कर आत्मनिर्भर बनने समूह की सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  लोकेश कुमार चन्द्राकर, उद्यान विभाग की सहायक संचालक श्रीमती आकांक्षा सिन्हा आदि मौजूद थे।