धर्म से बड़ा कर्म है क्योंकि धर्म ही हमारे संपूर्ण कर्मों को नियंत्रित करता है ,,,,संत श्री राम बालक दास जी

धर्म से बड़ा कर्म है क्योंकि धर्म ही हमारे संपूर्ण कर्मों को नियंत्रित करता है ,,,,संत श्री राम बालक दास जी
धर्म से बड़ा कर्म है क्योंकि धर्म ही हमारे संपूर्ण कर्मों को नियंत्रित करता है ,,,,संत श्री राम बालक दास जी

धर्म से बड़ा कर्म है क्योंकि धर्म ही हमारे संपूर्ण कर्मों को नियंत्रित करता है ,,,,संत श्री राम बालक दास जी 

डौंडीलोहारा//छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ जामडी पाटेश्वर धाम के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन सत्संग का प्रसारण प्रतिदिन हो रहा है संत श्री राम बालक दास जी के द्वारा इस सत्संग में हजारों भक्तों को प्रतिदिन जोड़ा जाता है समय-समय पर संतों और विद्वानों के भी आशीर्वाद इस सत्संग में प्राप्त होते हैं आज के सत्संग में गिरधर सोनवानी के द्वारा प्रश्न रखा गया कि,, धर्म बड़ा है या कर्म बड़ा ,,,इस विषय पर प्रकाश डालें ,, संत श्री ने बताया कि हमारे संपूर्ण कर्म को नियंत्रित करने वाला धर्म ही है जिस तरह एक पिता संपूर्ण परिवार का संचालन करता है उसी तरह धर्म हमारे कर्म अकर्म और विकर्म का संचालन करता है 

लेकिन समस्त साधन का मूल कर्म है इसलिए कर्म को भी कम नहीं आंकना चाहिए पिता के सामने माता का स्थान बड़ा होता है इसी तरह कभी-कभी धर्म के सामने हमारा कर्म ही बड़ा हो जाता है उचित यही होगा कि अपने संपूर्ण कर्मों को धर्म पूर्वक निर्वहन करें तो आपका कर्म ही धर्म बन जाएगा ,,, 

मिशन जागृति ,,एक कदम मानवता की ओर,, संस्था की ओर से जैन साध्वी पूज्य जागृति बहन,, ने आज अपने अमृत वचन सत्संग में प्रसारित किए और पर्यूषण पर्व के बारे में उन्होंने सभी को प्रेरित किया ओर कहा कि क्षमा का जीवन में बहुत महत्व है इस पर उन्होंने प्रकाश डाला ,,रिचा बहन ने सुंदर मीठा मोती का प्रसारण भी सत्संग में किया जिसमें अपने विचार रखते हुए संत ने कहा की 

मन की हारे हार है, मन के जीते जीत पारब्रह्म को पाइए, मन ही की परतीत कबीर दास जी के इस दोहे से हमें शिक्षा मिलती है कि अपना मन आप जितना मजबूत रखेंगे उतना ही संसार में आप मजबूत रहेंगे मन से कभी भी हारना नहीं चाहिए ,,मंडला मध्य प्रदेश से श्री तिलक दुबे जी ने अमृत वचन का प्रसारण किया वहीं श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल थान खमरिया एवं भूषण साहू जतमई के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई डुबोवती मैया कुनकुरी जशपुर के द्वारा प्रतिदिन की भांति राम चरित मानस की चौपाइयों का पाठ किया गया अंत में श्री राम बालक दास जी के द्वारा मधुर भजन ,,,बांके बिहारी तोहे नजर ना लग जाए ,,,, सुनकर सभी भक्त आनंदित हुए इस तरह आज का सत्संग संपन्न हुआ आप भी इस ऑनलाइन सत्संग में प्रतिदिन जुड़ना चाहते है तो

जामडी पाटेश्वर धाम के नंबर 94255 10729 पर अपना नाम पता लिखकर भेजें आपका नंबर भी सत्संग ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा

जय सियाराम

जय गौ माता जय गोपाल

 समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus