CG परंपरा कायम रखते हुए कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तीज पर्व पर 4000 से अधिक माता बहनें एक साथ बैठकर करूं भात खाये......

CG परंपरा कायम रखते हुए कुंवर सिंह निषाद  संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तीज पर्व पर 4000 से अधिक माता बहनें एक साथ बैठकर करूं भात खाये......
CG परंपरा कायम रखते हुए कुंवर सिंह निषाद  संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तीज पर्व पर 4000 से अधिक माता बहनें एक साथ बैठकर करूं भात खाये......
CG परंपरा कायम रखते हुए कुंवर सिंह निषाद  संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तीज पर्व पर 4000 से अधिक माता बहनें एक साथ बैठकर करूं भात खाये......
CG परंपरा कायम रखते हुए कुंवर सिंह निषाद  संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तीज पर्व पर 4000 से अधिक माता बहनें एक साथ बैठकर करूं भात खाये......

CG परंपरा कायम रखते हुए कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तीज पर्व पर 4000 से अधिक माता बहनें एक साथ बैठकर करूं भात खाये......

*तीज पर्व पर विभिन्न छत्तीसगढ़ संस्कृति के खेल कुद का हुआ आयोजन*

अर्जुन्दा// मुख्यमंत्री निवास में जिस तरह पोला तीजा पर्व का आयोजन करते हैं उसी तर्ज पर कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक भी अपने नगर अर्जुन्दा में तीज पर्व का आयोजन विगत कुछ वर्षों से करते आ रहे हैं छत्तीसगढ़ के माता बहनों के सबसे बड़े त्योहार तीज पर्व व्रत से पहले करूं भात बनवाकर 17 सितंबर शाम कालीन को 07 बजे से लगभग 4000 माता बहनों को एक साथ बैठाकर अर्जुन्दा के आत्मानंद स्कूल प्रांगण में करू भात सार्वजनिक खिलाया गया खाना खाने के बाद माता बहनों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें माता बहनें अपने प्रतिभा मनोरंजन के माध्यम से दिखाएं ।*तीज पर्व पर पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेंगे माता बहनें मनोरंजन के लिए खेल कुद का हुआ आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले*

 हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाएगा. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. ये सुहागिनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण व्रत है. शिव के समान पति को पाने के लिए कुंवारी लड़कियां भी इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं.मान्यता है इस दिन रात में जागकर शिव-पार्वती की पूजा करने से पति पर आने वाले समस्त संकट खत्म हो जाते हैं, सुहाग को दीर्धायु का वरदान मिलता है. वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. माता पार्वती ने भी शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए हरतालिका तीज व्रत करेंगे।

इस दौरान माता बहनों के मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तर्ज़ पर राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले दौड़,कबड्डी,खो खो, फुगड़ी, रस्सी खींच, बांटीं भांवरा, गोली चम्मच,सुई धागा दौड़ रंगोली प्रतियोगिता जैसे विभिन्न आयोजन  आयोजित किया गया है। जिसमें माता बहनें सम्मिलित हुए।

*इस तरह के आयोजन के लिए कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक को आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं ने बताया कि*हमारे मायके आने पर हम एक मंच पर हमारे बिछड़े हुए संगी साथियों से मेल मुलाकात हो जाता है साथ ही हमारे मनोरंजन के लिए इस तरह विधायक जी के द्वारा आयोजन करवाना बहुत ही अच्छा प्रयास है हम सब तीजहारीन बहनों के लिए अपने मायके में हमारे छत्तीसगढ़ के प्रांरपरिक तिहार में हिस्सा लेकर हमारे संस्कृति के भुले बिसरें खेल खेलने का मौका के साथ मनोरंजन हो जाता है कब सुबह से शाम हो जाता है पता नहीं चल पाता है हम सभी विधायक के इस आयोजन के लिए सह्दय से आभार व्यक्त करते हैं।