राजा कमलचंद्र भंजदेव की उपस्थिति में श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनि का गठन

बस्तर राजा चन्द्रदेव भंज साहब के उपस्थिति ओर सर्वसमाज के प्रतिनिधियों के सहमति से श्री पाटेश्वर धाम के संचालक ओर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ संत श्री राम बालक दास जी ने किया "श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी"का गठन

राजा कमलचंद्र भंजदेव की उपस्थिति में  श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनि का गठन

CGNEWSPLUS-24

बस्तर राजा चन्द्रदेव भंज साहब के उपस्थिति और सर्वसमाज के प्रतिनिधियों के सहमति से श्री पाटेश्वर धाम के   संचालक ओर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ संत श्री राम बालक दास जी ने किया "श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी """ का गठन 
डौंडीलोहारा//प्रतिदिन की भांति ऑनलाइन सत्संग का आयोजन सीता रसोई संचालन ग्रुप में बालयोगेश्वर संत श्री राम बालक दास जी के द्वारा किया गया साथ ही आज  पाटेश्वर धाम में बस्तर राजा साहब चंद्र भंजदेव जी का आगमन हुआ राजा साहब ने भारतीय परम्परानुसार परम पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद ग्रहण किया निर्माणाधीन कौशल्या धाम का अवलोकन पूजन किया
             
बस्तर राजा साहब ने पूरे आदिवासी बनवासी जन समाज को उद्बोधन किया कि सर्वसमाज को धर्म व अध्यात्म से जोड़ने के लिए श्री राम बालक दास जी कृत संकल्प है, ओर हमारा पूरा बस्तर राज जिसमे बालोद जिला भी आता है सन्त जी के साथ है इसका उदाहरण पाटेश्वर धाम में अपने आगमन द्वारा वे सिद्ध कर रहे हैं ओर आगे भी इसी तरह आना जाना  होता रहेगा
   आज भी सीता रसोई में बहुत ही अद्भुत ऑनलाइन सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें विगत 3 दिनों से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का बहुत ही अद्भुत गायन श्री राम बालक दास जी महाराज जी के श्री मुख से किया जा रहा है जिसे सुनकर सभी भक्तगण अपने आप को पवित्र कर रहे हैं,संत श्री बाल लीला का इतना मधुर और सुगम में वर्णन प्रस्तुत करते हैं कि सभी को ऐसा लगता है कि श्री कृष्ण की लीलाएं जैसे हमारे समक्ष ही चल रही है बाबाजी के भाव पूर्ण वचन सबको इसमें समाहित कर लेते हैं, कृष्ण लीला का जो आनंद बाबा जी के श्री मुख से प्रकट हो रहा है बहुत ही अद्भुत है
  बाबा जी ने सभी को बताया कि आज पाटेश्वर धाम में एक मीटिंग का आयोजन भी किया गया जिसमें पाटेश्वर सेवा संस्थान के द्वारा """श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी """ का गठन किया गया  ईसमें सर्वसमाज के भाइयो बहनों को जोड़ा जा रहा है इस संगठन में  सभी सदस्य का ड्रेस कोड होगा परिचय पत्र  होगा इनका नारा होगा " सेवा, सुरक्षा, संस्कार "जहां आवश्यकता हो सेवा की वहां संस्था निशुल्क सेवा देगी धर्म,संस्कृति,पशुधन, जंगल,जल,गौमाता, बहन माताये कष्ट में हो तो यह संस्था पूर्ण समर्पण से उनके सुरक्षा के लिए कार्य करेगी, हमारे समाज में सही संस्कार हो इसके लिए अच्छे से अच्छा कार्य हेतु यह संस्था कृत संकल्प होगी आज इस संगठन के निर्माण को प्रारंभ किया जा रहा है महामहिम राज्यपाल जो कि 31 दिसंबर को पाटेश्वर धाम आ रही है उनके द्वारा इसका बैनर पोस्टर जारी किया जाएगा 
 आगे चलकर पूरे प्रदेश के हर जिले हर तहसील प्रखंड पर इसकी छोटी-छोटी शाखाएं होंगी एवं पूरे प्रदेश में यह जन सेवा का कार्य करेगी यह सभी पन्थो को लेकर बना हुआ संस्थान है अतः यह किसी भी जाति धर्म या फिर राजनीति दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करेगी संगठन के द्वारा हर महीना एक कार्यक्रम अवश्य होगा इसका संकल्प संस्था द्वारा लिया गया है चाहे वह रामायण हो भारत माता की आरती हो सुंदरकांड पाठ हो तलाबों की सफाई हो कंप्यूटर प्रशिक्षण हो महिलाओं को सिलाई कढाई का प्रशिक्षण देना हो गौ माता के गोबर से बनने वाली चीजों का निर्माण करवाना हो स्वच्छता शिविर हो रक्तदान शिविर हो  सामूहिक विवाह हो किसी के घर पर मृत्यु हो या फिर विवाह हो उसमें निशुल्क सेवा देने का कार्य किया जाएगा , बच्चे जो पढ़ने के इच्छुक हैं परंतु धन का अभाव है उनको आगे पढ़ाने हेतु भी यह संस्था कार्य करेगी इस प्रकार सभी अच्छे कार्यों में पूरी सेवा भाव से कार्य किया जाएगा और इसमें सभी सदस्यगण महीने में एक दिन अवश्य देंगे इसकी पूरी व्यवस्था पाटेश्वर धाम द्वारा की जाएगी
 इस प्रकार आज का सत्संग पूर्ण हुआ