CGNEWSPLUS-24जिले के जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ने भूपेश सरकार कि 2 वर्ष की उपलब्धियों को विज्ञापन में ही होना बताया है

CGNEWSPLUS-24जिले के जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ने भूपेश सरकार कि 2 वर्ष की उपलब्धियों को विज्ञापन में ही होना  बताया है
CGNEWSPLUS-24जिले के जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ने भूपेश सरकार कि 2 वर्ष की उपलब्धियों को विज्ञापन में ही होना  बताया है

CGNEWSPLUS-24

जिले के जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ने भूपेश सरकार कि 2 वर्ष की उपलब्धियों को विज्ञापन में ही होना बताया है

कोंडागाँव//जिले के जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ने भूपेश सरकार कि 2 वर्ष की उपलब्धियों को विज्ञापन में ही होना बताया है सरकार किसानों के नाम पर जो गिना रही है वह मात्र कोरी बयानबाजी है किसानों की स्थिति का जमीनी हकीकत जो है हम रोजाना सुन रहे हैं कि एक और किसान ने आत्महत्या की यही दिखा रहा है कि छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए सरकार का चरित्र क्या है धान खरीदी केंद्र में किसान की मृत्यु हो जाना धान खरीदी केंद्र में चल रहे भ्रष्टाचार और मजबूर किसान को दिखा रहा है सरकार 2 वर्ष की अपनी उपलब्धियों में इसे भी शामिल क्यों नहीं कर रही है सत्ता में आने के बाद सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रही है केवल बार-बार विज्ञापन के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूर्ण करने पर अक्सर दिखा रही है जो धरातल पर अपूर्ण है सरकार बताएं बेरोजगार को रोजगार भत्ता कहां है शराबबंदी की तिथि कब है सरकार बताएं कि कहां किया है बिजली बिल हाफ यदि किया जो अपने विज्ञापन में कोई भी एक बिजली बिल को दिखाएं भूपेश सरकार केवल घोषणा कर रही है धरातल पर कोई कार्य नहीं कर रही है चाहे किसान हो या बिजली का बिल माफ हो गांव में सड़क और पीने का पानी की कोई योजना नहीं है शिक्षक भर्ती लंबित है केवल आंकड़ा दिखा रही है सरकार कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना बता रहा है कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र भूल गई है बेरोजगार युवक के लिए रोजगार तो इस सरकार में कोसों दूर है कोंडागांव में प्रेस के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार राशन कार्ड के लिए भटक रही है सरकार की 35 किलो चावल देने की योजना को धरातल पर दिखा रही है 35 किलो चावल जब पी सी सी अध्यक्ष मोहन मरकाम के गांव में नहीं मिल रहा है तो समूचे छत्तीसगढ़ का क्या हाल हो रहा होगा भूपेश सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी नंबर दीया नहीं जा सकता यदि सरकार को नंबर देना है तो उसका विषय भ्रष्टाचार अफसरशाही कमीशन खोरी और नेताओं की दादागिरी के लिए निश्चित ही दिया जा सकता है।

रिपोर्ट-जितेंद्र जैन मो- 79 7448 9473