छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लिया बालोद जिला भाजपा का विधानसभा वार बैठक* * आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, मन की बात का 103 वां संस्करण बालोद विधानसभा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल*

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लिया बालोद जिला भाजपा का विधानसभा वार बैठक*  * आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, मन की बात का 103 वां संस्करण बालोद विधानसभा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल*
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लिया बालोद जिला भाजपा का विधानसभा वार बैठक*  * आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, मन की बात का 103 वां संस्करण बालोद विधानसभा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल*

 

*छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लिया बालोद जिला भाजपा का विधानसभा वार बैठक*

* आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, मन की बात का 103 वां संस्करण बालोद विधानसभा में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल*

बालोद :- जांजगीर-चांपा के विधायक एवं विधान सभा छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही के बाद बालोद विधान सभा वार भाजपा के विभिन्न विभागों की लगातार बैठक के लिए संजारी बालोद विधानसभा स्तरीय समन्वय समिति ,मीडिया विभाग, वरिष्ठ जनों की बैठक लिया सर्वप्रथम माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रसारित देश की जनता से संवाद कार्यक्रम मन की बात का 103 वां संस्करण साहू सदन बालोद में शामिल होकर सुना इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आम जनता से संवाद का कार्यक्रम रखा उनके द्वारा देश में हो रही ऐसी घटनाएं जो देश के रियल हीरो के द्वारा किए ऐसे कार्य जो सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया तक नहीं पहुंच पाते उनको आम जनता तक लेकर जाते हैं।

   देश के प्रति उनकी संवेदना, लोगो को प्रोत्साहन एवं लोगों के प्रति उनका जुड़ाव को प्रदर्शित करता है इस कार्यक्रम से देश में छुपी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है इसके पश्चात चंदेल लगातार संगठन की बैठक में व्यस्त रहें विधानसभा कोर कमेटी, भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित सोशल मीडिया, आईटी सेल एवं मीडिया विभाग , बैठक साहू सदन मे लिए स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से भेंट के दौरान कहां की भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में बैठक लिए जा रहे है संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना व नए पुराने सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा हेतु आए हैं ।

  पत्रकारों के सवालों के जवाब मे प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने डेवलपमेंट का कोई कार्य नहीं किया स्वास्थ्य की व्यवस्था पूरे प्रदेश में चरमरा गई है ।

   इसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री एक दूसरे से चर्चा नहीं करते एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जिन कल्पना और सपनों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ 15 साल तक भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम लिखें छत्तीसगढ़ की जो मूलभूत समस्या थी वह नवजात था और छत्तीसगढ़ को हमने गढने का काम किया बस्तर से सरगुजा तक एक नए छत्तीसगढ़ को आकार देने का प्रयास हम लोगों ने किया लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेसी भूपेश बघेल की सरकार विकास से भटक गई है दिशा विहीन सरकार हो गई है और जिन वादों के आधार पर यह सरकार बनी है वह झूठ की इबारत पर टिकी है भूपेश सरकार के पास विकास का कोई विज़न नहीं है करोड़ों रुपए एडवरटाइजिंग पर खर्च कर रहे हैं यह सरकार नित नए किस्म के भ्रष्टाचार इस कांग्रेसी सरकार में हो रहे हैं जिसका कल्पना नहीं कर सकते भूपेश बघेल यह ना सिखाएं कि आज हम हरेली में गेड़ी चढ़े हैं कि बासी खाना आज छत्तीसगढ़िया सीखा है यह इमोशनल ब्लैकमेलिंग है

  छत्तीसगढ़ संस्कृति का प्रचार भूपेश बघेल दिल्ली में कर रहे हैं बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं बड़े-बड़े विज्ञापन दे रहे हैं वह दिल्ली मुंबई के लोगों को क्या मतलब है यहां की जो बुनियादी समस्या है ।

   भय और भूख से छत्तीसगढ़ का निर्माण कैसे करेंगे तेजी से नक्सलवाद बढ़ रहा है जसपुर के बगीचा क्षेत्र में चार लोगों की मौत भूख से हुई है मुख्यमंत्री को वहां जाने की फुर्सत नहीं इस सरकार को इसका कोई मंत्री नहीं गया किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी विडंबना यह होती है कि उसकी सरकार के राज में भूख से मौत होना तो उस सरकार के मुखिया को अपने पद में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है छत्तीसगढ़ में भय भूख हत्या बलात्कार डकैती जैसे मामले तेजी से बढा है ।

  मुख्यमंत्री अपनी नैतिक जिम्मेदारी को छोड़कर दूसरे राज्यों की घटनाओं से अपनी जिम्मेदारियों को डाइवर्ट कर रही है एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा का विजन और चेहरा तय है 2003 में भी हमारी सरकार बनी उस समय भी हमने कोई चेहरे को ओपन नहीं किया था हमारा संसदीय बोर्ड तय करता है ।

  हमारा चेहरा तय है कमल फूल और नरेंद्र मोदी इन दोनों को लेकर हम चुनाव मैदान में जाने वाले हैं जब जनमत हमारे पक्ष में आएगा जिसका पूरा विश्वास हम लोगों को है तो 5 मिनट में फैसला हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा कोई ना कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा ।

   इन बैठकों में प्रमुख रूप से कृष्णकांत पवार, प्रीतम साहू, प्रीतेश गांधी, पवन साहू, राकेश यादव, यज्ञदत्त शर्मा ,छगन देशमुख, त्रिलोकी साहू, राकेश यादव, नंदकिशोर शर्मा ,यादराम साहू ,नरेश साहू, शरद ठाकुर, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, कौशल साहू ,लोकेश श्रीवास्तव,आदित्य पिपरे ,अकबर तिगाला ,प्रतिभा चौधरी ,कृतिका साहू, दिपा साहू, खिलेश्वरी साहू ,लीला शर्मा, कमलेश सोनी, सुरेंद्र देशमुख, लक्ष्मीचंद लुणीवाल, मुरली राज यादव,प्रकाश नाहर ,ताराचंद सांखला, कृष्णा राम साहू, दुर्गानंद साहू, अबरार सिद्दीकी, विवेक वैष्णव, संदीप सिन्हा, राजीव शर्मा, कमल पनपालिया,गणेश राम साव, अंबिका यादव ,सुनीता मनहर, हितेश्वर कौशिक , डा मोना टुवानी,खेमलाल देवांगन टुकेश्वर पांडे, शशिकांत निषाद, भूपेंद्र साहू ,चांदमल जैन, आनंद शर्मा, देव देवांगन, धनेश साहू, योगेश साहू ,नीलेंद्र साहू ,रोशन लाल साहू, मनोहर साहू सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406