श्रद्धा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बिक्री केंद्रों का शुभारंभ

श्रद्धा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बिक्री केंद्रों का शुभारंभ
श्रद्धा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बिक्री केंद्रों का शुभारंभ

श्रद्धा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बिक्री केंद्रों का शुभारंभ

गुंडरदेही:-छत्तीसगढ़ कुटीर उद्योग समूह से जुड़कर नये वर्ष में गुण्डरदेही विकासखंड के अरजुन्दा नगर में श्रद्धा महिला स्व-सहायता समूह ने कुटीर एवं लघु उद्योगों द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री केंद्र का राजा काम्प्लेक्स में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गैंदराम देवांगन, आर.के. देवांगन पत्रकार, विवेक दास साहू, पवन देवांगन, सुर्यकांत गजेन्द्र, संस्थापक सुमन सर, भवानी स्व- सहायता समूह, बेटी स्व- सहायता समूह, नई सबेरा स्व- सहायता समूह, एकता स्व- सहायता समूह, ज्योति स्व- सहायता समूह, मां कर्मा स्व- सहायता समूह, मां गौरी स्व- सहायता समूह नारी शक्ति स्व- सहायता समूह की बहनों सहित बहुत से ग्रामीण सम्मिलित होकर सामान भी खरीदे। गांवों में खुल रहे इन बिक्री केंद्रों की उल्लेखनीय बात यह है कि गांव के जो लोग कुटीर उद्योग समूह के इस बिक्री केंद्र से सामान खरीदेंगे उन्हें मार्केट से कम रेट पर बेस्ट क्वालिटी का सामान डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही बारह महीने तक नियमित रूप से खरीदारी करने पर तेरहवें माह में औसतन एक माह का सामान बिल्कुल फ्री साल के अंत में समारोह पूर्वक दिया जाएगा। यदि कोई तुरंत लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें पांच प्रतिशत तत्काल डिस्काउंट मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा शुरू किए जा रहे इस बिक्री केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कुटीर उद्योग समूह के इस प्रयास से आसपास के लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और हमारे गांव के एक महिला स्व-सहायता समूह को रोजगार भी मिल गया। अब कोशिश यही की जा रही है कि दैनिक उपयोग के सामग्रियों को हम स्वयं बनायें, बेचें और हम ही उपयोग करें। इस तरह आत्म निर्भर भारत बनाने का सपना साकार हो सकेगा। अब तक चालीस महिला स्व-सहायता समूहों ने अपने गांव में बिक्री केंद्र खोलकर व्यवसाय प्रारंभ कर अच्छा प्राफिट कमा रहे हैं। यदि किसी गांव में कोई भी महिला स्व-सहायता समूह, नवयुवक मंडल, महिला मंडल या कोई बेरोजगार भाई-बहन अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ कुटीर उद्योग समूह के संस्थापक चन्द्रकिशोर साहू'सुमन' के मोबाइल नंबर 9893466123 पर संपर्क कर सकते हैं।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406