बालोद जिले के गुंडरदेही जनपद स्तरीय दिव्यांगजन चिन्हांकन व प्रमाणीकरण एवम udid कार्ड हेतु पंजीयन शिविर का आयोजन किया।

बालोद जिले के गुंडरदेही जनपद  स्तरीय दिव्यांगजन चिन्हांकन व प्रमाणीकरण एवम udid कार्ड हेतु पंजीयन शिविर का आयोजन किया।
बालोद जिले के गुंडरदेही जनपद  स्तरीय दिव्यांगजन चिन्हांकन व प्रमाणीकरण एवम udid कार्ड हेतु पंजीयन शिविर का आयोजन किया।

अनूठी पहल udid कार्ड हेतु पंजीयन,पेंशन,योग्यता के अनुसार विवाह प्रोत्साहन राशि का आबंटन किया गया

गुंडरदेही//बालोद जिले के गुंडरदेही जनपद स्तरीय दिव्यांगजन चिन्हांकन व प्रमाणीकरण एवम udid कार्ड हेतु पंजीयन शिविर का आयोजन किया।शिविर में कुल 483 दिव्यांगजन पंजीकृत हुये जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया।इसमे कुल 51 दिव्यांगों ने udid कार्ड हेतु आवेदन दिया।27 दिव्यांग जनों ने पेंशन हेतु आवेदन दिया।उक्त शिविर में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के दिव्यांगजन उपस्थित ।इस अवसर पर 8 बैट्री चालित ट्रायसिकल, 4 सामान्य ट्रायसिकल, 1 व्हीलचेयर व एक श्वेत छड़ी दिव्यांगजनों को वितरण किया गया।साथ ही एक दिव्यांग विवाहित जोड़े को निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक नदीम काज़ी,एस डी एम भूपेंद्र अग्रवाल,BMO रेणुका प्रश्ननो एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय की रिपोर्ट