गोड़ेला मैदान में देसी जुगाड़ से युवा कर रहे पुलिस भर्ती की तैयारी
गोड़ेला मैदान में देसी जुगाड़ से युवा कर रहे पुलिस भर्ती की तैयारी
छत्तीसगढ़ पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक 1 व सातवीं बटालियन दुर्ग भिलाई में चल रहा है। यह दक्षता परीक्षा दुर्ग संभाग के लगभग 21045 उम्मीदवारों के लिए चल रहा है। जिसकी तैयारी गोड़ेला मैदान में, लगभग 20 गांव के युवा कर रहे हैं। गोड़ेला, खूर्सीपार देवसरा, देवरी , मोहंदी पाठ, तिरगा,खुरसुल, खुरसुनी, बमनी, चीरचार के युवा पूरा , जोश उत्साह धैर्य दमखम के साथ शारीरिक दक्षता की तैयारी कर रहे हैं। युवाओं ने आसपास से भूसी और पैरों की व्यवस्था से गद्दा तकिया की जुगाड़ देसी तकनीक से किए हैं। सभी युवा शारीरिक रूप से फिट व प्रतिभाशाली है। सभी युवा छत्तीसगढ़ पुलिस में अपनी सेवा देकर अपनी देशभक्ति , वह अदम्य साहस का परिचय देना चाह रहे हैं। आरक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं युवाओं में संदीप बीआर चंद्राकर, वासु गौतम पंकज गौतम, खिलेश्वर साहू वेद प्रकाश साहू भेष साहू, फलेंद्र हरमुख ,रोहन यादव , तेज प्रकाश संजय भारती, पाके स्वर भारती , ठुमेंद्र देशमुख, कर रहे हैं। युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कराने के लिए , तुला राम साहू, राजेश चौबे, वागीश बंजारे अपनी सहयोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दे रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि छोटे छोटे से गांव गोड़ेला में, सहायक पुलिस आयुक्त के पद में , श्री रोहित कुर्रे अपनी सेवा दे चुके हैं। श्रीमती मिलना कुर्रे अभी भी पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। लगभग 50 आरक्षक, हवलदार, थाना प्रभारी से लेकर केंद्रीय बल में, अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्हीं से प्रेरणा लेकर युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460