*भाजपा महिला मोर्चा का तीज मिलन कार्यक्रम पश्चात शराब बंदी को लेकर आबकारी विभाग तालाबंदी कार्यक्रम का उग्र प्रदर्शन*

*भाजपा महिला मोर्चा का तीज मिलन कार्यक्रम पश्चात शराब बंदी को लेकर आबकारी विभाग तालाबंदी कार्यक्रम का उग्र प्रदर्शन*
*भाजपा महिला मोर्चा का तीज मिलन कार्यक्रम पश्चात शराब बंदी को लेकर आबकारी विभाग तालाबंदी कार्यक्रम का उग्र प्रदर्शन*

 

*भाजपा महिला मोर्चा का तीज मिलन कार्यक्रम पश्चात शराब बंदी को लेकर आबकारी विभाग तालाबंदी कार्यक्रम का उग्र प्रदर्शन*

 बालोद :- भाजपा महिला मोर्चा जिला बालोद द्वारा कुर्मी भवन बालोद में तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भजन का कार्यक्रम रखा एवं बिंदी लगाओ प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम करते हुए छत्तीसगढ़ में माता बहनों का विशेष त्यौहार तीज पर्व की खुशियां मनाएं इसके पश्चात भाजपा ध्वज थामे महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में जय स्तंभ चौक पहुंचकर शराब बंदी, जहरीली शराब से हो रही मृत्यु को लेकर प्रदेश कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ,शराबबंदी समिति के सदस्य क्षेत्रीय विधायक संगीत सिन्हा के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जय स्तंभ चौक से आबकारी कार्यालय में पहुंची जहां पुलिस प्रशासन द्वारा बेरीगेटिंग कर महिला मोर्चा को रोकने पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था में तैनात थी किंतु महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उग्र रूप दिखाते हुए बेरीगेटिंग को तोड़ते हुए आबकारी कार्यालय पहुंचे महिला पुलिस बल के साथ लंबे समय तक झुमा झपटी हुई वहीं कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने शराब भंडार भवन के गेट पर ताला लगाने में सफल रही भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपा साहू के नेतृत्व मे महिला मोर्चा के नेताओं ने शराबबंदी एवं आबकारी विभाग के तालाबंदी को लेकर कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जन घोषणा पत्र में शराब बंदी का वादा छत्तीसगढ़ की महिलाओं से किया था किंतु गांव-गांव , गली-गली में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है जिससे युवा वर्ग नशे की शिकार हो रहे हैं वहीं इस अवैध धंधे में युवा फसते जा रहे हैं घर में नशे के कारण माताएं बहने मारपीट , प्रताडना की शिकार हो रही हैं घर का वातावरण पूरी तरह से दूषित होता जा रहा है हाल ही में जांजगीर में आठ लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई ऐसे ही अनेकों घटनाएं छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से हो रही हैं आबकारी विभाग के मंत्री कवासी लखमा नकली शराब से मृत्यु को जहर पीकर मरने की घटना बताते हैं वही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर बनी समिति की सदस्य क्षेत्रीय विधायक संगीत सिन्हा ने पौने पांच साल तक शराबबंदी के लिए कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर सकी न ही शराबबंदी के लिए कोई प्रयास किया आज कांग्रेस के संरक्षण में ही अवैध शराब सट्टा जोरों पर चल रहे हैं भूपेश सरकार को शराब घोटाले करने से फुर्सत नहीं है भोले भाले छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं शराब के नशे से छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ उत्पीड़न, प्रताड़ना, बलात्कार जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो हुई है छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन तीन महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं छेड़छाड़ की घटनाएं आम बात हो गई है इसके जिम्मेदार कांग्रेस की भूपेश सरकार है छत्तीसगढ़ आज अपराध का गढ़ बन गया है जिससे मजबूर होकर महिलाओं को विरोध प्रदर्शन करने और आबकारी विभाग में तालाबंदी के लिए महिलाओं को सड़क पर आना पड़ा महिला मोर्चा ने यह ठाना है कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने को महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों और जानता के हित में सड़क की लड़ाई लड़ने को हर समय तैयार हैं इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता राकेश यादव,छगन देशमुख, जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, प्रेम साहू, आदित्य पिपरे , संध्या भारद्वाज ,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक, जिला मंत्री अनीता कुमेटी,शरद ठाकुर, नरेश साहू सहित महिला मोर्चा की नेत्री प्रतिभा चौधरी, खिलेश्वरी साहू, महामंत्री लीला शर्मा ,संगीता चंद्राकर, कृतिका साहू, सरोज गंगबेर, हितेश्वरी कौशिक, निता साहू , डिकेश्वरी बंधु ,सत्या साहू, संध्या साहू, सरोजिनी साहू ,सुनीता मनहर, अंबिका यादव, प्रतिमा यादव, गुनीता साहू, प्रीति साहू, सुखवंती यादव, कल्याणी कौशिक, सत्या गांवरे, कौशल्या मेश्राम, खेदीबाई साहू, जमनाबाई, सुखिया बाई ठाकुर, देवारी बाई, कमल साहू ,धनेश्वरी ,वेद लता सहित लोकेश श्रीवास्तव , सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, पालक ठाकुर, राजीव शर्मा, गिरजेश गुप्ता, कमल पनपालिया ,अमित चोपड़ा, भूपेंद्र बॉबी छतवाल, कासिम कुरैशी, रामसहाय साहू ,दुर्जन साहू, नरेंद्र सोनवानी, संदीप साहू ,संजय साहू, खेमलाल देवांगन ,चित्रसेन साहू, कल्याण सोनवानी ,कन्हैया यादव, सहित अन्य महिला मोर्चा की कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406