डौंडीलोहारा बड़ी खबर.... डौंडीलोहारा//खामतराई के बुजुर्ग उदय राम साहू ने तोड़ी भूख हड़ताल,प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने हड़ताल खत्म करने में निभाई प्रमुख भूमिका.... डौंडीलोहारा

डौंडीलोहारा बड़ी खबर....  डौंडीलोहारा//खामतराई के बुजुर्ग उदय राम साहू ने तोड़ी भूख हड़ताल,प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने हड़ताल खत्म करने में निभाई प्रमुख भूमिका....  डौंडीलोहारा
डौंडीलोहारा बड़ी खबर....  डौंडीलोहारा//खामतराई के बुजुर्ग उदय राम साहू ने तोड़ी भूख हड़ताल,प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने हड़ताल खत्म करने में निभाई प्रमुख भूमिका....  डौंडीलोहारा

डौंडीलोहारा बड़ी खबर.... डौंडीलोहारा//खामतराई के बुजुर्ग उदय राम साहू ने तोड़ी भूख हड़ताल,प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने हड़ताल खत्म करने में निभाई प्रमुख भूमिका.... 

 डौंडीलोहारा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम खामतराई ( पिनकापर) के बुजुर्ग उदय राम साहू पिछले 2 दिनों से गाँव मे ही अपनी व गाँव की सामाजिक समस्याओं से सम्बंधित विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए थे जिसकी जानकारी प्रशासन को लगते ही पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ था ।गुरुवार को मामले में जनपद सी ई ओ दीपक ठाकुर,मनरेगा पीओ नीरज वर्मा व अन्य द्वारा बुजुर्ग से मिलने के बाद भी उसने भूख हड़ताल खत्म नही की थी तथा अपनी मांग पर अड़े हुए थे।जिसके बाद आज शुक्रवार को एस डी एम ऋषिकेश तिवारी,नायब तहसीलदार राज श्री पांडे ,जनपद सी ई ओ दीपक ठाकुर ,जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर,जनपद सदस्य केजुराम सोनबोइर ,जनपद पंचायत से गौतम सिन्हा,गोपाल तिवारी व अन्य ग्राम खामतराई में भूख हड़ताल स्थल पर पहुचे जिसके बाद ग्रामीणो की मौजूदगी में बुजुर्ग से प्रशासन व जनप्रतिनिधियो ने सार्थक चर्चा की। जिसके बाद बुजुर्ग उदय राम द्वारा भूख हड़ताल समाप्त की गई।इसमें जनप्रतिनिधियो विशेष रूप से चंद्रप्रभा सुधाकर व केजुराम सोनबोइर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने बुजुर्ग को अन्न जल खिलाकर उनकी हड़ताल तोड़ी।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा:-

मामले में जानकारी देते हुए डौंडीलोहारा एस डी एम ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग की अंत्योदय राशन कार्ड की मांग पर जब अगला सर्वे होगा तब नियमानुसार पात्रता के अनुसार उंस पर कार्यवाहि की जाएगी।बुजुर्ग द्वारा उठाये गए सार्वजनिक मुद्दों पर समस्त ग्रामीणो के समक्ष प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा की। शौचालय व मनरेगा की बची राशि 15 दिनों के भीतर ग्रामीणो को दी जाएगी:- एस डी एम ने बताया कि कुल 232 शौचालय बने थे जिनमे से ऊपर से पैसा नही आने के कारण 29 का भुगतान नही हो पाया था तथा 203 का भुगतान पूरा होने की जानकारी थी जिससे ग्रामीण असंतुष्ट थे।इस मामले में इसकी सूची ग्रामीणो को उपलब्ध कराई जाएगी।यदि किसी ग्रामीण को लगे कि भुगतान सूची में मेरा नाम है लेकिन मुझे राशि प्राप्त नही हुई है तो वह प्रशासन को सूचित कर सकता है।15दिवस के भीतर यह कार्यवाहि पूरी कि जायेगी।इसके अलावा मनरेगा के रुके हुए पेमेंट का भुगतान भी 15 दिवस के भीतर किया जायेगा।इसके अलावा पेयजल ,स्वास्थ्य व बुजुर्ग द्वारा उठाये गए अन्य मुद्दों पर भी ग्रामीणो व बुजुर्ग से जनप्रतिनिधियों कि उपस्थिति सार्थक चर्चा हुई।इसमें जनप्रतिनिधियों ने भी अहम भूमिका निभाई।

अरुण उपाध्याय

मो-9425572460