घर -घर जाकर सपर्क कर उन्हें वेक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करते हुए-पार्षद माया ठाकुर

घर -घर जाकर सपर्क कर उन्हें वेक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करते हुए-पार्षद माया ठाकुर
घर -घर जाकर सपर्क कर उन्हें वेक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करते हुए-पार्षद माया ठाकुर

घर -घर जाकर सपर्क कर उन्हें वेक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करते हुए-पार्षद माया ठाकुर

डौंडी लोहारा -- स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद माया जयेश ठाकुर ने 45 वर्ष तथा इससे ऊपर उम्र वाले वार्डवासियों से कोरोना महामारी के संक्रमण पर काबू पाने के लिए शासन द्वारा लगाए जा रहे कोरोना वेक्सीन में जो लोग वेक्सीन लगाने से बच गए है उनसे उनके घर -घर जाकर सपर्क कर उन्हें वेक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करते हुए जल्द से जल्द वेक्सीन लगाने का अपील किया है तथा वार्डवासियों से कोरोना वेक्सीन के संबंध में अफवाहों से बचने का भी आग्रह किया है।इस अवसर पर माया ठाकुर नव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री मंजूषा पांडे से भी भेंट कर वार्ड के वेक्सिनेशन की जानकारी प्राप्त किया।इस अवसर पर पार्षद माया ठाकुर ने लाल भूपेन्द्र सिंह टेकाम ,श्रीमती छाया टेकाम, श्रीमती जया टेकाम , हुकमी चंद लोढा ,श्रीमती शैल टांक, श्रीमती गुणवंती गायकवाड़ ,सुशीला पटेल ,प्रेमलता सेन ,अमरौतिन सेन ,महेश दुबे , अश्वनी पटेल , तीजन बाई पटेल, नरेन्द्र पटेल सहित अन्य वार्डवासियों से भेंट कर वेक्सिनेशन के संबंध में चर्चा किया। पार्षद माया जयेश ठाकुर ने बताया कि उनके वार्ड क्रमांक 06 में नगर पंचायत द्वारा 45 वर्ष तथा इससे ऊपर के उम्र वाले लोगो की सूची में 102 वार्डवासियों के नाम है जिसमे 101 लोगो को टीकाकरण किया जाना है। आगामी 01 मई से 18 वर्ष तथा इससे ऊपर के उम्र वालो को टीका लगाया जाना है ऐसी स्थिति में टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्रों में स्वाभाविक रूप से भिड़ बढ़ जाएगी जिससे 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले वार्डवासियों को भीड़ से परेशानी हो सकती है इसलिए ही 01 मई के पूर्व अप्रैल माह के बचे हुए 03 दिनों में 45 वर्ष या इससे ऊपर के शेष बचे वार्डवासियों को कोरोना वेक्सीन लगाने आग्रह किया है ताकि वार्डवासियों को भीड़-भाड़ की परेशानी से राहत मिल सके और आसानी से उनको वेक्सीन लग पाये। पार्षद माया जयेश ठाकुर ने बताया कि वार्ड 06 के लिए जारी सूची में से अधिकांश वार्डवासियों ने कोरोना वेक्सीन लगा लिया है। वार्ड के एक -दो लोगो के नगर से बाहर होने से उनसे भी संपर्क कर वेक्सीन लगाने आग्रह किया जाएगा। वर्तमान में 13-14 लोग कोरोना वेक्सीन नही लगा पाए है। उन लोगो से आज संपर्क किया गया है । कुछ लोगो ने एक-दो दिन में वेक्सीन लगा लेने की बात कही है तथा कुछ लोगो को कोरोना वेक्सीन सुरक्षित होने की जानकारी देकर कोरोना वेक्सीन लगाने प्रेरित किया गया है।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572460