एक जिला में आम आदमी को क्या चाहिए होता हैं:- रवि तिवारी ( गुण्डरदेही ) एक अच्छा से स्कुल एक अच्छा से हास्पिटल और आय का साधन

एक जिला में आम आदमी को क्या चाहिए होता हैं:- रवि तिवारी ( गुण्डरदेही ) एक अच्छा से स्कुल एक अच्छा से हास्पिटल और आय का साधन
एक जिला में आम आदमी को क्या चाहिए होता हैं:- रवि तिवारी ( गुण्डरदेही ) एक अच्छा से स्कुल एक अच्छा से हास्पिटल और आय का साधन

एक जिला में आम आदमी को क्या चाहिए होता हैं:- रवि तिवारी ( गुण्डरदेही ) एक अच्छा से स्कुल एक अच्छा से हास्पिटल और आय का साधन ,

बालोद//लेकिन परिस्थिति एसी हैं की बालोद जिला को बने लगभग 8-9 वर्ष हो गये हैं ,लेकिन अब तक यहां सर्व सुविधायुक्त हास्पिटल नहीं हैं ,अगर किसी को कुछ बिमारी होता हैं तो वो उसके पास ईलाज का कोई भी साधन नहीं हैं,जबकि इसके उल्टा पुरे जिले में शराब दुकानें की संख्या बढ़ती जा रही हैं पुरे जिले में मात्र एक हास्पिटल हैं जो बालोद govt. हास्पिटल हैं जहां अभी तक बहुत से महत्वपूर्ण टेस्ट उपकरण नहीं हैं ,जिसकी वजह से न जाने कितनी लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ेगा। अगर हास्पिटल नहीं बनाया जा सकता है , तो कम से कम जो बना हैं उसे पूर्णतः सर्व सुविधायुक्त बनाया तो जा सकता हैं । अभी इस परिस्थिति में लोगों को अगर कुछ होता हैं तो वो किसी कोई जिले को अपने ईलाज को जाते हैं लेकिन कोरोना की वजह से आज ऐ भी संभव नहीं हो पा रहा। बहुत ज्यादा सोचने योग्य बात हैं अगर बालोद जिला में स्थिति बिगड़ती हैं तो फिर हालत बहुत ही ज्यादा भयावा होगा, और इसके जिम्मेदार हमारे शासन, प्रशासन के साथ-साथ हम सब होंगे ,जो आज तक हास्पिटल के लिए नहीं शराब दुकानों और भवन निर्माण के लिए सोचते रहें । मेरा आप सभी जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन है की आने वाला स्थिति को देखते हुऐ बालोद जिला की चिकित्सा व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधार की जाऐ और जरूरी उपकरण व टेस्ट मशीने उपलब्ध कराए जाये ।