छात्रों द्वारा पूरक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर देवेंद्र कुमार साहू ने की   हेमचंद यादव विद्यालय की कुलपति से पुनः उत्तर पुस्तिका का जांच की मांग

छात्रों द्वारा पूरक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर देवेंद्र कुमार साहू ने की    हेमचंद यादव विद्यालय की कुलपति से पुनः उत्तर पुस्तिका का जांच की मांग
छात्रों द्वारा पूरक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर देवेंद्र कुमार साहू ने की    हेमचंद यादव विद्यालय की कुलपति से पुनः उत्तर पुस्तिका का जांच की मांग

 

छात्रों द्वारा पूरक परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर देवेंद्र कुमार साहू ने की

  हेमचंद यादव विद्यालय की कुलपति से पुनः उत्तर पुस्तिका का जांच की मांग

  बालोद :- विगत दिन हुए पूरक परीक्षा के एग्जाम में बालोद महाविद्यालय के अधिकतर छात्रों को पूरक कर दिया गया है और छात्रों का कहना है कि हमने एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छी से और मात्र एक विषय में एग्जाम दिलाया तो कैसे इतना कम नंबर आया हैं छात्रों का कहना की बहुत अच्छे से एग्जाम दिलाया है उसके बावजूद यूनिवर्सिटी ने बहुत ही कम अंक दिए हैं बालोद महाविद्यालय के छात्रों ने देवेंद्र साहू का नेतृत्व में महाविद्यालय प्राचार्य से अनुमति लेकर यूनिवर्सिटी की कुलपति के नाम सभी छात्रों के रिजल्ट के साथ 50 छात्रों का पुन जांच की मांग की है और छात्रों का रिसल्ट हेमचंद् यादव विश्वविधालय भेजा गया है NSUI ब्लॉक अध्यक्ष आयुष राजपूत विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र ढीमर साहिल भट्ट राजेश बक्शी' राजू कुमार NSUI साथी चंद्रप्रकाश पिसदा रोशन साहू, चंद्रकांत यादव ,रोशन सोनकर डाली साहू, रिमी ठाकुर ,रश्मि सोनकर आदि की उपसिथति रही।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406