बालोद जिला विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मउत्सव भगवान परशुराम चौक में विधी विधान के साथ पूजन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

बालोद जिला विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मउत्सव भगवान परशुराम चौक में विधी विधान के साथ पूजन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
बालोद जिला विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मउत्सव भगवान परशुराम चौक में विधी विधान के साथ पूजन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

 

बालोद जिला विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मउत्सव भगवान परशुराम चौक में विधी विधान के साथ पूजन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

 

बालोद :-आज अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी का जन्मउत्सव बालोद नगर के हृदय स्थल स्थित भगवान परशुराम चौक में ब्राह्मण समाज जिला बालोद द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जन्म उत्सव का कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम भगवान परशुराम चौक पर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर पूजन अर्चना विप्र समाज के जिलाध्यक्ष अटल दुबे जी ने विप्रो के साथ किया कथा वाचक पीयूष शर्मा के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

 

 

● उपस्थित श्री शेष नारायण दुबे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव से सभी समाज का पथ प्रदर्शक रहा है हमें आगे भी इसी भूमिका का निर्वहन करना है ।

बंजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी ने कार्यक्रम स्थल में अपनी उपस्थिति देकर पूरे समाज को अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी

 

 

● कृष्णा दुबे अटल दुबे गोरेलाल शर्मा आसिम दीवान प्रकाश उपाध्याय शिव कुमार द्विवेदी विनोद बंटी शर्मा ने भी सभा को संबोधित। आभार प्रदर्शन सचिव संतोष दुबे ने किया ।

 

इस गर्व पूर्ण शुभावसर पर नगर के विप्र सामाज की भव्यपूर्ण उपस्थिति रही। विक्की पाण्डे अखिलेश तिवारी पुष्पेंद्र तिवारी अरुण उपाध्याय लाले महाराज हेमन्त तिवारी सोनू मिश्रा खिलेंद्र मिश्रा बिट्टू दुबे अमित दुबे रिंकू शर्मा विकास शर्मा पीयूष शर्मा राजू तोप शर्मा शुभम मिश्रा एवं समाज के विभन्न बन्धु बान्धवों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद