विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया साथ ही शाखा प्रबंधक किरण साहू द्वारा राजगीत की मची धूम
विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया साथ ही शाखा प्रबंधक किरण साहू द्वारा राजगीत की मची धूम
अर्जुन्दा//सेवा सहकारी समिति मर्यादित चंदनबिरही पं. क्र. 211 जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा अर्जुन्दा में खरीफ वर्ष के तहत् कृषक चौपाल शिविर का आयोजन समिति प्रागण में किया गया। जिसके अंतर्गत किसानों को खाद, बीज, वर्मीकम्पोस्ट वितरण, केसीसी कार्ड सदस्यता वृद्धि गौपालन मतस्य पालन बकरी पालन बैंक स्तर के विभिन्न प्रकार के ऋण एवं धान के बदले अन्य प्रकार फसलों के लिए प्रोत्साहित करने की जानकारी किसानों को दी गई
कार्यक्रम को शाखा प्रबंधक द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक किरण साहू, रवि कुमार वर्मा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, राहुल गौतम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति पार्वती देवांगन सरपंच महोदया, पूर्व सरपंच नेतराम साहू तिलोचन साहू ईफको, गजेन्द्र कुमार देशमुख समिति प्रबंधक एवं किसानों की उपस्थिति रही। अधिकारीयों ने किसानों से शासन के योजनाओं का लाभ उठानें बात कही और वर्मीकम्पोस्ट खाद का उपयोग कर मिट्टी को बचाने की बात कही।