जिला अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्र्द्रो में लगेगा ताला।आपातकालीन सेवा रहेगी चालू

जिला अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्र्द्रो में लगेगा ताला।आपातकालीन सेवा रहेगी चालू
जिला अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्र्द्रो में लगेगा ताला।आपातकालीन सेवा रहेगी चालू

 

जिला अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्र्द्रो में लगेगा ताला।आपातकालीन सेवा रहेगी चालू

बालोद :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वावधान में दो सूत्री मांग जिसमे 34 % डी ए एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता नगद भुगतान के संबंध में दिनांक 25 से 29 जुलाई तक आयोजित धरना प्रदर्शन की तैयारी जोरों पर फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल घूम घूम के कर रहे जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों व ऑफिसो का दौरा।

आंदोलन को सफल बनाने के लिए माननिय कमल वर्मा प् प्रांतीय सायोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में आज समर्थन एवं सहयोग हेतु कर्मचारी अधिकारी से सामूहिक अवकाश आवेदन व समर्थन मांगा।

आज बालोद सायोजक श्री मधुकांत यदु जी व ,राजेश घोडेसवार छत्तीसगढ़ लिपिकीय वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, ,श्री आर के शर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ,व स्वास्थ्य विभाग बालोद जिले के जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम पुरी स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ व ग्रामीण चिकित्सा सहायक  प्रकाश जोशी , डॉ आर एम चावड़ा पेंसनर समाज के जिलाध्यक्ष के द्वारा आज जिलाअस्पताल का दौरा कर सभी कर्मचारियो को आंदोलन समर्थन हेतु आग्रह किया और सिविल सर्जन से मुलाकात कर आंदोलन की जनकारी दी गई साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस कब मंडल से मिलकर समर्थन व सहयोग करने का निवेदन किया गया।

आपको बता दे 25 से 29 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो अधिकारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाएं रहेगीं ठप जिससे मरीजो व जनता को परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है ।

 रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद