अवैध शराब परिवहन करते एक और सफलता बालोद थाना द्वारा एक आरोपी को पकड़ कर आबकारी एक्ट की गई तहत कार्यवाही

अवैध शराब परिवहन करते एक और सफलता बालोद थाना द्वारा एक आरोपी को पकड़ कर आबकारी एक्ट की गई तहत कार्यवाही
अवैध शराब परिवहन करते एक और सफलता बालोद थाना द्वारा एक आरोपी को पकड़ कर आबकारी एक्ट की गई तहत कार्यवाही

 

अवैध शराब परिवहन करते एक और सफलता बालोद थाना द्वारा एक आरोपी को पकड़ कर आबकारी एक्ट की गई तहत कार्यवाही

बालोद :- अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनीफास एक्का पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नवीन बोरकर बालोद के नेतृत्व में एक संयुक्त विशेष टीम तैयार किया गया। जिसके तारतम्य में दिनांक 03.05.23 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन / देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम देउतराई पुलिया के पास में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लेकर पैदल ले जा रहा है की सूचना में लोहार तालाव पार करहीभदर के पास घेराबंदी कर पकड़ने पर अपना नामपता पुछने पर राजकुमार सान्डिल पिता चैतराम उम्र 37 साल सा.नेवरीकला थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 35 नग देशी प्लेन शराब कुल 6.300 ब्लक लीटर कीमती 2800 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर थाना बालोद में अप.क्र. 195 / 2023 धारा 34 ( 2 ) आवकारी एक्ट कायम किया गया है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद  मो नम्बर :- 94255 72406