उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल लोढ़ा जहाँ धुन में थिरके लोग

उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अनिल लोढ़ा जहाँ धुन में थिरके लोग
उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अनिल लोढ़ा जहाँ धुन में थिरके लोग

उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल लोढ़ा जहाँ धुन में थिरके लोग

डौंडीलोहारा:-नगर के वार्ड क्रमांक 6 में नवीन उचित मूल्य राशन दुकान का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल लोढ़ा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ,अध्यक्षता लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत ,विशेष अतिथि विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत ,विशिष्ट अतिथि माया ठाकुर पार्षद वार्ड क्रमांक 6 के विशेष आतिथ्य में शुभारंभ किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां शारदा एवं अन्नपूर्णा माता की पूजा अर्चना कर फीता काटकर उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया। ततपश्चात वार्ड में उपस्थित राशन कार्ड धारियों को अतिथियों की उपस्थिति में आचल महिला स्व सहायता समूह ने खाद्य का वितरण करना शुरू किया। मुख्य अतिथि अनिल लोढा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड वासियों के बहुप्रतीक्षित मांग को आज वार्ड वासी पूर्ण होते अपने सम्मुख देख रहे हैं । उचित मूल्य का राशन दुकान खुलने से अब वार्ड वासियों को लंबी लाइन लगाना नहीं पड़ेगा। आसानी से खाद्य सामग्री मिल पायेगा जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। श्री लोढा ने वार्ड वासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आचल स्व सहायता समूह आपके ही वार्ड के महिला समूह हैं जिसके माध्यम से खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा जिसका सभी लाभ उठाएं।इससे महिला समूह स्वालम्बी बनेगी ये मेरी शुभकामनाएं हैं। अध्यक्षता कर रही लोकेश्वरी गोपी साहू ने कहा कि आप सबकी आशीर्वाद से आज वार्ड क्रमांक 6 में उचित मूल्य का राशन दुकान खुल पाया है जिसका आप भरपूर लाभ लेवे किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नगर पंचायत में सूचित करें आपके समस्या का समाधान किया जायेगा। विशेष अतिथि विद्या शर्मा ने कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हैं आप सबको राशन दुकान के माध्यम से सामग्री उपलब्ध होगा। विशिष्ट अतिथि माया ठाकुर ने कहा कि वार्ड क्रमांक 6 से मुझे आप सब ने आशीर्वाद दिया है उस आशीर्वाद में मैं खरा उतरने का प्रयास कर रही हूं और आप सब के आशीर्वाद व सहयोग से उचित मूल्य का राशन दुकान खुल पाया है , ऐसे ही आप सब मेरे ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें। मैं बारी बारी से वार्ड के सभी कार्यों को कराने में अग्रसर रहूंगी । इस अवसर पर आचल महिला स्व सहायता समूह के द्वारा उचित मूल्य राशन दुकान का संचालन शुरू किया जिसमें श्रीमती दुर्गा पटेल व अरुण दुबे ने राशन खरीद कर प्रसन्नता जाहिर किया। समूह के अध्यक्ष छबीला पटेल व सचिव अनुपा पटेल ने अपने समूह के सदस्यों के साथ अतिथियों का पुष्पगुच्छ, हार फूल माला , साल श्रीफल से स्वागत किया। वार्ड के बालिका मंडली ने छत्तीसगढ़ ला कहिथे भैया धान के कटोरा रिकॉर्डिंग धुन पर थिरकने लगी तो दर्शक दीर्घा व अतिथियों ने अपने ही स्थान पर तालियां बजाकर सम्मान दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन गौतम सिन्हा ने किया। इस अवसर पर पार्षद अशोक चनाप, शोभाराम ठाकुर कान्हा टांक, शैल टॉक, तीजन बाई पटेल, महेश दुबे ,फूड इस्पेक्टर आशुतोष चंद्राकर, गुलाब जैन ,जीवन पटेल सहित नगरवासी उपस्थित थे।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406