जिले के सेवा सहकारी समितियों में निजी कंपनी के बीज भंडारण का हुआ खुलासा कृषि उपसंचालक ने बीज नियंत्रण आदेश की धारा 14(1)की तहत की कार्यवाही
जिले के सेवा सहकारी समितियों में निजी कंपनी के बीज भंडारण का हुआ खुलासा कृषि उपसंचालक ने बीज नियंत्रण आदेश की धारा 14(1)की तहत की कार्यवाही
बालोद :-जिले के सेवा सहकारी समितियों में निजी कंपनी के बीज भंडारण का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को जिला कृषि उप संचालक नागेश्वर लाल पांडे ने विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में खाद व बीज के भंडारण एवं वितरण की जानकारी लेने निकले थे। उन्होंने गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोटगांव में संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान निजी कंपनी के लगभग 10 क्विंटल 80 किलो बीज बरामद किया। कृषि अधिनियम 1966 व बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा, 14 (1) सी के तहत कार्रवाई की जा रही है। कृषि उपसंचालक ने कहा कि सरकारी संस्थानों में निजी कंपनी के बीज का स्टॉक रखना गलत है। इस संबंध में जिले की समिति के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
धान बीज को छिपाने की कोशिश की
कृषि विभाग की टीम ने विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में निरीक्षण भी किया। कोटगांव सेवा सहकारी समिति में अचानक कृषि अधिकारी पहुंचे, वहां के अधिकारी कर्मचारी सभी आश्चर्य में पड़ गए। निजी कंपनी के धान बीज को छिपाने का भी प्रयास किया, लेकिन गोदाम का निरीक्षण कर निजी कंपनी का बीज बरामद कर लिया।
इन निजी कंपनी के धान बीज बरामद
नाय 20-20 कंपनी के 3.70 क्विंटल, रजनी कंपनी के 2.40, केके स्वर्णा कंपनी के 2.20 व एमएम स्वर्णा कंपनी के 2.50 क्विंटल कुल 10.80 क्विंटल बीज बरामद किया गया।
सिद्धि विनायक सेल्स सर्विस ने की थी सप्लाई
जांच में कृषि विभाग को सेवा सहकारी समिति में एक पर्ची मिली। इसमें बीज सप्लाई सिद्धि विनायक सेल्स एवं सर्विस कंपनी की ओर से करने की जानकारी मिली। हालांकि सेल्समैन का नाम का जिक्र नहीं किया गया है। वहीं समिति प्रबंधक भी कुछ नहीं बता पा रहा है।
निजी कंपनी के बीज वितरण की आशंका
कृषि विभाग ने सभी कंपनी के बीज को पंचनामा कर जब्त कर लिया है। लेकिन सरकारी समिति व सोसायटी में निजी कंपनी के बीज मिलने से सभी हैरान हैं। किसानों में चर्चा है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के संचालक व निजी कंपनी के बीच मिलीभगत है। किसानों को निजी कंपनी के बीज खरीदने भी कहा जा रहा है। सोसायटी ने पांच क्विंटल बीज किसानों को वितरित कर चुकी है। इधर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक रजाऊ राम ठाकुर से चार बार मोबाइल फोन से संपर्क किया तो फोन रिसीव नहीं किया।
●● कार्रवाई की जा रही है ●●
उप संचालक कृषि विभाग नागेश्वर लाल पांडे ने बताया कि यह गंभीर बात है कि सरकारी सोसायटी में निजी कंपनी का धान बिक रहा है। इस मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद