मुख्यमंत्री ने बालोद जिले के 11,612 बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की राशि का किया अंतरण    

मुख्यमंत्री ने बालोद जिले के 11,612 बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की राशि का किया अंतरण     
मुख्यमंत्री ने बालोद जिले के 11,612 बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की राशि का किया अंतरण     

 

    मुख्यमंत्री ने बालोद जिले के 11,612 बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की राशि का किया अंतरण

     बालोद, :- 30 सितम्बर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना के छठवीं किश्त के रूप में बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित बालोद जिले के 11,612 हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 90 लाख 30 हजार रुपये की राशि का अंतरण किया।

      मुख्यमंत्री श्री बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत छठवीं किश्त की राशि का अंतरण किया। इसी तरह संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्वत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों के अलावा बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।

      जिले में अब तक कुल 11 हजार 612 पात्र आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जा रही है, जिसमें छह किश्त के रूप में कुल 14 करोड़ 48 लाख 05 हजार रूपए हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 502 हितग्राही लाइवलीहुड काॅलेज एवं अन्य संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

     जिले में प्लेसमेंट कैम्प गढ़बो भविष्य के माध्यम से 243 हितग्राहियों को नियोजित किया गया है तथा पेस के माध्यम से 209 हितग्राहियों को विभिन्न कम्पनियों में नियोजित किया गया है।

    बालोद जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही कु. काजल साहू, दीपिका, चेमन और मोनू सहित अन्य हितग्राहियों ने राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए इस योजना से उन्हें प्रतिमाह मिलने वाली राशि को अपने लिए मुश्किल वक्त का सहारा बताया।

    उन्होंने कहा कि इस योजना के फलस्वरूप शिक्षित बेरोजगारों को जिले में शासकीय लाईवलीहुड काॅलेज में अभिरूचि के अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।

    इस तरह से राज्य शासन की बेरोजगार भत्ता योजना हमारे जैसे अनेक शिक्षित बेरोजगारों के जीवन को सजाने, संवारने तथा उनके भविष्य के निर्माण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना साबित हो रही है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

  मो नम्बर :-94255 72406