जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कोविड 19 :- को लेकर सावधानी बरतने को कहा एवं जनता से की अपील   जिले मे अभी तक कोविड संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है सामने फिर भी कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ विभाग पूरी तरह है सतर्क

जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कोविड 19 :- को लेकर सावधानी बरतने को कहा एवं जनता से की अपील    जिले मे अभी तक कोविड संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है सामने फिर भी कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ विभाग पूरी तरह है सतर्क
जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कोविड 19 :- को लेकर सावधानी बरतने को कहा एवं जनता से की अपील    जिले मे अभी तक कोविड संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है सामने फिर भी कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ विभाग पूरी तरह है सतर्क

 

 

 जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कोविड 19 :- को लेकर सावधानी बरतने को कहा एवं जनता से की अपील

  जिले मे अभी तक कोविड संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है सामने फिर भी कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ विभाग पूरी तरह है सतर्क

 बालोद :- कोविड-19 संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन आसपास के अन्य प्रदेशों में कोरोना संक्रमण बढ़ते क्रम पर है वहीं प्रदेश में भी संक्रमण का ताजा मामला सामने आने शुरू हो चुका है। ऐसे में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानी बरतने अलर्ट जारी कर दिया है।

  जिले में रोजाना 100 लोगों की कोरोना जाँच करने का आदेश जारी हुआ है।

  रोज 100 लोगों का कोरोना जांच जिले के ब्लाक मुख्यालयों में स्थित शासकीय अस्पतालों में किया जाएगा, वहीं जिला मुख्यालय में स्थित जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल में रोजाना 30 लोगों का कोरोना जांच करने का आदेश दिया गया है।

  हालांकि जांच के लिए कहीं विशेष रूप के शिविर लगाने का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है, केवल • अस्पतालों में ही जाँच करने का आदेश है।

  आपको बता दें कि वर्ष 2020 के मार्च महीने से कोरोना संक्रमण ने जिले में दस्तक दिया था, जिसके कारण दो साल तक जिलेवासी इससे प्रभावित हुए।

  करीब 500 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई थी, जबकि 30 हजार से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हुए थे।

 

 जिला अस्पताल में प्रतिदिन कम से कम 30 सैंपलों की जांच

   विगत वर्षों में जिले में 30 हजार लोग हुए थे संक्रिमत, 500 की गई थी जान कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश स्तर से 7 बिंदुओं पर आदेश

                  ◆◆◆

  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी 7 महत्वपूर्ण बिंदुओं में कोविड-19 को लेकर आदेश जारी किया गया है। जिसमें जिले में कोविड- 19 की पर्याप्त संख्या में जाँच किया जावे, जहां तक संभव हो जाँच आरटी-पीसीआर विधि से ही किया जावे।

  आरटी-पीसीआर जाँच में धनात्मक आने वाले प्रत्येक सैंपल को एम्स रायपुर भेजा जावे, जिससे नये वैरिएंट की पहचान की जा सके।

   अस्पताल में तैयारियों के निर्देश 

 जिले के प्रत्येक शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 की उपकरणों की क्रियाशीलता, दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य तैयारियों के आँकलन के लिए मॉकड्रिल किया जाए, समुदाय में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड अनुरूप व्यवहार के संबंध में जन-जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जाए, सहित अन्य बिंदुओं पर सावधानी बरतने आदेश जारी किया गया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :-94255 72406