जनदर्शन में बुजुर्ग धनीराम को मिला श्रवण यंत्र, श्रवण यंत्र पाकर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं

जनदर्शन में बुजुर्ग धनीराम को मिला श्रवण यंत्र, श्रवण यंत्र पाकर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
जनदर्शन में बुजुर्ग धनीराम को मिला श्रवण यंत्र, श्रवण यंत्र पाकर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं

 

जनदर्शन में बुजुर्ग धनीराम को मिला श्रवण यंत्र, श्रवण यंत्र पाकर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं

बालोद, :-  05 सितंबर संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के ग्राम उसरवारा निवासी श्रवण बाधित बुजुर्ग  धनीराम के लिए सौगातों भरा रहा।

    जनदर्शन में आज श्रवण बाधित धनीराम ने कलेक्टर  कुलदीप शर्मा से मुलकात कर अपनी समस्याओं की जानकारी दी।

   कलेक्टर  शर्मा ने धनीराम की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को तलब कर धनीराम को तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने श्रवण बाधित धनीराम को मौके पर ही श्रवण यंत्र प्रदान किया।

  कलेक्टर के पहल पर तत्काल श्रवण यंत्र मिलने से धनीराम बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। उन्होंने कलेक्टर  शर्मा की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए।

  कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला प्रशासन के प्रति विनम्र आभार माना है। श्री धनीराम ने जिला कार्यालय बालोद में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना भी की।

   जनदर्शन में श्रवण यंत्र मिलने से बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे धनीराम ने बताया कि अधिक उम्र होने के कारण उनको सुनने में बहुत कठिनाई होती थी।

  लेकिन अब श्रवण यंत्र मिलने से उन्हें सब कुछ स्पष्ट सुनाई देने लगा है। कलेक्टर  शर्मा ने जिले के विभिन्न गांवों से आए आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को सुना।

  आज जनदर्शन में आए विकासखंड डौंडीलोहारा के ग्राम रेंघई निवासी दिव्यांग श्रीमती लता बाई ने पेंशन दिलाने, ग्राम पिंगाल निवासी श्रीमती सुखमा बाई ने राशन कार्ड बनाने, ग्राम दूबचेरा निवासी श्री दर्शन सिंह ने प्राथमिक शाला भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराने, बालोद विकासखंड के ग्राम परसाही निवासी  अशोदिया बाई निषाद ने जमीन का पट्टा दिलाने करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।     

   कलेक्टर शर्मा ने जनदर्शन में आए आम लोगो के मांग एवं समस्याओं से संबंधित सभी आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय, सयंुक्त कलेक्टर अजय किशोर लकरा सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406