मादक पदार्थो के अवैध रूप से हो रही तस्करी को  रोकने के लिये किये जा रहे  एस पी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अभियान के तहत बालोद थाना के अंतर्गत एक तस्कर पर आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

मादक पदार्थो के अवैध रूप से हो रही तस्करी को  रोकने के लिये किये जा रहे  एस पी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अभियान के तहत बालोद थाना के अंतर्गत एक तस्कर पर आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
मादक पदार्थो के अवैध रूप से हो रही तस्करी को  रोकने के लिये किये जा रहे  एस पी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अभियान के तहत बालोद थाना के अंतर्गत एक तस्कर पर आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

मादक पदार्थो के अवैध रूप से हो रही तस्करी को  रोकने के लिये किये जा रहे  एस पी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अभियान के तहत बालोद थाना के अंतर्गत एक तस्कर पर आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

   बालोद :-दिनांक 21/06/2022 अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। जिसके तारतम्य में दिनांक 21/06/2022 को पेट्रोलिंग करते समय सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक काला रंग के बैंग में अधिक मात्रा में शराब रखकर ग्राम जगन्नाथपुर की ओर परिवहन करने है कि सूचना पर ग्राम जुंगेरा के पास घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना नाम ईश्वरचंद देशमुख पिता शानुराम देशमुख उम्र 32 साल ग्राम जगन्नाथपुर थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 31 नग कुल 5.580 ब्लक लीटर कीमती 2480 रू. एवं वाहन मो.सा. सी. जी 07 बी.के. 3122 कीमती 1500 रू को बरामद कर अप.क्र 284/ 22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम किया कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद