????बालोद जिला ब्राह्मण समाज द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार *हरेली* के अवसर पर नवनिर्मित विप्र भवन में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर किया गया वृक्षारोपण। ???? जिला ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष अटल दुबे एवं युवाब्राह्मण समाज के नेतृत्व में सभी उपस्थित समाज के वरिष्ठ विप्रो ने पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने बारिश सीजन में वृक्षारोपण करने आम जनों को दी संदेश पौधा लगाने किया प्रेरित।
????बालोद जिला ब्राह्मण समाज द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार *हरेली* के अवसर पर नवनिर्मित विप्र भवन में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर किया गया वृक्षारोपण।
???? जिला ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष अटल दुबे एवं युवाब्राह्मण समाज के नेतृत्व में सभी उपस्थित समाज के वरिष्ठ विप्रो ने पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने बारिश सीजन में वृक्षारोपण करने आम जनों को दी संदेश पौधा लगाने किया प्रेरित।
बालोद (विप्रभवन):- आज दिनांक 04.08.2024 को आमापारा में नवनिर्मित विप्र भवन के प्रांगण बालोद में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार *हरेली* के अवसर पर बालोद जिला ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष अटल दुबे एवं युवा ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष सौरव बिट्टू दुबे एवं युवा विप्रो एवं वरिष्ठ जनों ने विप्र परिसर में फ़लदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
विप्र समाज बालोद द्वारा वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति की हरियाली को बनाएं रखने आम जनों को संदेश देकर इस बारिश सीजन में पौधा लगाने प्रेरित किया।
इस अवसर पर *आज छत्तीसगढ के पहली तिहार हरेली अमावस्या के पावन अवसर पर युवा ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में नवनिर्मित ब्राह्मण समाज भवन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
जिसमे नीम, आंवला, शीशम् बेल, खमहर, एवम अन्य पौधे लगाए गये। जिसमे ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष अटल दुबे, नगर अध्यक्ष युवा विंग सौरभ दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष युवा विंग आदित्य दुबे, देवेंद्र मिश्रा, हरीश दुबे, उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला, वैभव शर्मा, राजा दुबे, खिलेन्द्र मिश्रा, नितीन दुबे, जयकांत दुबे, प्रदीप पांडे, अजय शर्मा, सभी विप्र जन सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406