देशी अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल अर्जुन्दा थाना प्रभारी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

देशी अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल अर्जुन्दा थाना प्रभारी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी
देशी अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल अर्जुन्दा थाना प्रभारी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

 

देशी अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल अर्जुन्दा थाना प्रभारी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

 

 

अर्जुन्दा :-पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् के नेत्त्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब का परिहवन करने वाले को लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम कोड़ेवा के अमरू राम बंजारे एंव रेमलाल चंदेल के द्वारा अवैध शराब ब्रिकी की सूचना मुखबीरो मिल रही थी जिसे दिनांक 11.01.2023 को सूचना के आधार पर ग्राम खुटेरी नदी किनारे मोटर सायकल क्रमांक-सीजी 07 ए.आर. 2129 में परिवहन कर रहे थे की सूचना पर गवाहो के समक्ष दोनो आरोपी को पकड़कर पुछताछ किया गया जिसके कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब 40 पौव्वा एंव वाहन मोटर सायकल जप्त् किया गया। अधिक मात्रा में शराब रखने के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आब.एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पाये जाने से दिनांक 11.01.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय्, प्रआर. कुवर सिंह ठाकुर, आरक्षक बनवाली राम साहू, त्रवेश सिन्हा का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

 

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद

      मो न :- 94255 72406