देश के नामचीन कवियों के उत्कृष्ट कविता पाठ से रसज्ञ श्रोता हुए मंत्रमुग्ध स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर कृषि उपज मंडी परिसर बालोद में किया गया राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

देश के नामचीन कवियों के उत्कृष्ट कविता पाठ से रसज्ञ श्रोता हुए मंत्रमुग्ध स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर कृषि उपज मंडी परिसर बालोद में किया गया राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन
देश के नामचीन कवियों के उत्कृष्ट कविता पाठ से रसज्ञ श्रोता हुए मंत्रमुग्ध स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर कृषि उपज मंडी परिसर बालोद में किया गया राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

 

 

देश के नामचीन कवियों के उत्कृष्ट कविता पाठ से रसज्ञ श्रोता हुए मंत्रमुग्ध स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर कृषि उपज मंडी परिसर बालोद में किया गया राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

बालोद :-16 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर 15 अगस्त को कृषि उपज मंडी परिसर बालोद में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर देश के नामचीन एवं लब्धप्रतिष्ठित कवियों ने अपनी उत्कृष्ट कविता पाठ के माध्यम से बालोद के रसज्ञ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, साहित्यकारों एवं आमजनता सहित समाज के सभी वर्ग के लोग अभिभूत होकर पूरे मनोयोग से कविता का रसस्वादन कर रहें थे। सभी लोगो ने इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में पूरे समय उपस्थित रहकर इन सभी नामचीन कवियों के कविताओं का लुत्फ उठाया।

उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में पद्मश्री डाॅ. सुनील जोगी(दिल्ली), अमन अक्षर (भोपाल), अंकिता सिंह (गुरूधाम), अभय निर्भिक(लखनऊ), गजेन्द्र प्रीयंषु (बाराबंकी), मिथलेश शर्मा (बालोद), आलोक शर्मा (दुर्ग) एवं श्याम कश्यप बेचैन (सरगुजा) उपस्थित होकर अपनी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया उपस्थित थी।

इसके अलावा संसदीय सचिव  कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष  विकास चोपड़ा सहित अन्य अतिथिगण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. प्रज्ञा पचैरी, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग डाॅ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरिश राठौर सहित जिला प्रशासन वरिष्ठ अधिकारी एवं साहित्यकार भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि श्रीमती अनिला भेंडिया एवं अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद