संतुलित सात्विक आहार एवं योग प्राणायाम और प्राकृतिक उपचार के द्वारा मुक्ति पाइए कोरोना वायरस से ,,,संत राम बालक दास जी

संतुलित सात्विक आहार एवं योग प्राणायाम और प्राकृतिक उपचार के द्वारा मुक्ति पाइए कोरोना वायरस से ,,,संत राम बालक दास जी

विगत 2 वर्षों से श्री पाटेश्वर धाम छत्तीसगढ़ के संत राम बालक दास  जी ने अपने ,, सीता रसोई संचालन  वाट्सएप ग्रुप में सुबह 10:00 से 11:00 बजे ऑनलाइन सत्संग के आयोजन का क्रम जारी रखा है आज भी ऑनलाइन सत्संग में संत श्री राम बालक दास जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि  आखिर मनुष्यों की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस का तीसरा लहर  आ ही गया बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए संत श्री ने अपने सभी प्रवचन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है साथ ही यज्ञों के बड़े आयोजन को भी वर्तमान में स्थगित रखा है और पाटेश्वर धाम में भक्तों से मिलेंगे दर्शन देंगे और सत्संग करेंगे ऐसा संदेश दिया है

                                     संत राम बालक दास जी 

संतुलित सात्विक आहार एवं योग प्राणायाम और प्राकृतिक उपचार के द्वारा मुक्ति पाइए कोरोना वायरस से ,,,

         भक्तों को भी अधिकतर अपने घरों में रहने का सुझाव संत श्री ने दिया बिना मतलब का घर से बाहर बाजारों में ना घूमें भीड़भाड़ के स्थानों में ना जाएं और शासन के निर्देशों का पालन करें संत श्री राम बालक दास जी परम गौ भक्त हैं गोव्रती हैं उन्होंने सभी को गौ माता के दूध दही घी का सेवन करने का सुझाव दिया इससे कोरोना वायरस से लड़ने हेतु हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता मिलती है उन्होंने सैनिटाइजर के रूप में गोमूत्र के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी तथा बताया कि कलयुग में पंचगव्य जो गौमाता से मिलता है वही अमृत है और महा औषधि भी है श्री पाटेश्वर धाम तीर्थ जिला बालोद दर्शनार्थियों के लिए नियम के तहत खुला हुआ है श्री पाटेश्वर धाम में आप मास्क लगाकर आवे साथ ही जगह-जगह पर नल की व्यवस्था है जहां हाथ पैर धो कर ही मंदिर में प्रवेश करें संत श्री राम बालक दास जी का दर्शन एक निश्चित दूरी से ही आप करें और बैठकर उनसे सत्संग लाभ ले श्री सीता रसोई में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सात्विक भोजन ग्रहण करें और तपोवन के पावन वातावरण में स्वच्छ वायु और आध्यात्मिक वातावरण का लाभ लें जब शासन का निर्देश होगा तब पाटेश्वर धाम को दर्शन के लिए बंद किया जाएगा अभी वर्तमान में श्री पाटेश्वर धाम का दर्शन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा और संत श्री का भी दर्शन आप सभी को प्राप्त होगा साथ ही आप घर बैठे प्रतिदिन सुबह 10:00 से 11:00 श्री राम बालक दास जी का सत्संग सुन सकते हैं प्रश्न पूछ सकते हैं और जुड़ सकते हैं इसके लिए आपको पाटेश्वर धाम के व्हाट्सएप नंबर 9425510729 पर अपना नाम पता लिखकर भेजना होगा आपका नंबर भी सत्संग ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा 
विशेष सूचना   ,, प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे युटयूब चैनल rambalakdas पर आप संत श्री का आशीर्वाद बाबा जी की पाती कार्यक्रम के माध्यम से देख सकते हैं श्रवण कर सकते हैं